हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा, बनाई जाएगी 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार - हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा अभेद्य

Haryana Assembly Security increased : हरियाणा विधानसभा में 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार बनाई जाएगी. पिछले साल संसद की सुरक्षा में चूक के बाद ये फैसला लिया गया है. सदन और दर्शक दीर्घा के बीच इस सिक्योरिटी दीवार को बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

Haryana Assembly Security increased After Parliament Security Breach Haryana Budget Session Security Review Meeting
संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 7:16 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा के होने वाले बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. खास तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से इस बार कई कड़े कदम उठाए गए हैं. पिछले दिनों 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा संज्ञान लिया था ताकि हरियाणा विधानसभा में इस तरह का कोई वाक्या पेश न आए.

संसद की सुरक्षा में चूक को देखते हुए फैसला : पिछले दिनों हरियाणा कैबिनेट में 20 फरवरी से 6 मार्च तक बजट सत्र रखने पर फैसला लिया गया जिसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने वास्तुकला और हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की और तय किया गया कि सदन की विजिटर गैलरी और प्रेस गैलरी के सामने सिक्योरिटी ग्लास लगाया जाएगा. फर्श से सिक्योरिटी ग्लास की ऊंचाई करीब 8.5 फीट रहेगी.

अभेद्य होगी सिक्योरिटी दीवार :जानकारी के मुताबिक यहां बनने वाली सिक्योरिटी दीवार पूरी तरह से अभेद्य होगी. दीवार को बनाने के लिए 13.5 एमएम की मोटाई वाले सिक्योरिटी ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए दो टफन्ड ग्लास को आपस में जोड़ा जाएगा. 6 एमएम की मोटाई वाले दो टफन्ड ग्लास के बीचों-बीच 1.5 एमएम का केमिकल भी लगाया जाएगा. केमिकल की परत लगने से अगर किसी बहुत भारी ऑब्जेक्ट से उस पर प्रहार भी किया जाएगा तो भी उस हालत में ग्लास के टुकड़े नीचे नहीं गिरेंगे.

20 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र :आपको बता दें कि टफन्ड ग्लास सामान्य शीशे के मुकाबले 5 गुणा ज्यादा मजबूत होता है. इस ग्लास को स्टेनलेस स्टील के ब्लॉकों से लगाया जाएगा. एसएस के ब्लॉकों में 304 ग्रेड के स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा. दर्शक दीर्घा के सामने का हिस्सा गोलाई में करीब 80 फीट लंबा है. वहीं प्रेस गैलरी के सामने 60 फीट की लंबाई बनती है. हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में सुरक्षा का ये पूरा टास्क 18 फरवरी से पहले खत्म कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के बाहर अचानक मचा हड़कंप, यौन शोषण की पीड़िता ने की विधानसभा परिसर में घुसने की कोशिश, मंत्री पर है सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details