चंडीगढ़:5 अक्टूबर को हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव हुए थे. वहीं, आज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का दिन है. मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है. बीजेपी फिलहाल 49 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनावी परिणाम 2024 पर नजर डाले तो कई दिग्गज अपनी सीट पर पिछड़ते नजर आ रहे हैं तो कई प्रत्याशी जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
हरियाणा के वीआईपी सीटों में सिरसा विधानसभा सीट भी शामिल है. हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन वे चुनाव हार गए. इस सीट पर कांग्रेस के गोकुल सेतिया कांडा ने जीत हासिल की है. सेतिया को चुनाव में 79,020 वोट मिले हैं. गोकुल सेतिया ने कांडा को चुनाव में 7234 वोटों के अंतर से हराया है. गोपाल कांडा को इस चुनाव में 71,786 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट पर बीजेपी ने अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था.
बता दें कि सिरसा विधानसभा से गोपाल कांडा विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 2009 में गोपाल कांडा सिरसा सीट से निर्दलीय विधायक चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी की स्थापना की. हालांकि, 2014 में वे सिरसा सीट से चुनाव हार गए. लेकिन 2019 में फिर से वे चुनाव जीतकर हरियाणा विधानसभा पहुंचे. वहीं, इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो पिछड़ते दिख रहे हैं.
वहीं, बात अगर गोकुल सेतिया की करें तो उन्होंने कांग्रेस सीट से चुनाव लड़ा है. गोकुल सेतिया को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा, पिता और मां कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. 2019 में गोकुल सेतिया ने सिरसा सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. वहीं, इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने गोपाल कांडा को पटखनी ही है.
ये भी पढ़ें:Haryana Result 2024 LIVE: कांग्रेस के बीद बीजेपी ने खोला जीत से खाता, रुझानों पर शिवसेना यूबीटी ने कहा- कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत