हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की चुनावी रैलियों में बढ़ा जेसीबी का क्रेज, जेसीबी मालिक बोले- 'आनंद आ गया' - JCB in election rallies - JCB IN ELECTION RALLIES

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेसीबी का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर हो रहा है. राजनेता और कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को खुश करने के लिए जेसीबी उपयोग में ले रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए आखिर तहस-नहस की पर्याय जेसीबी का चुनावी रैलियों में प्रयोग क्यों बढ़ा है.

JCB IN ELECTION RALLIES
चुनावी रैलियों में जेसीबी का क्रेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:59 PM IST

फरीदाबाद: यूपी में बुलडोजर एक्शन से तो सभी भलीभांती वाकिफ होंगे. ये बुलडोजर एक्शन यूपी से शुरू होकर अब कई राज्यों में फैल चुका है, जहां बुलडोजर या जेसीबी का इस्तेमाल आरोपी या अपराधियों के घरों को तोड़ने के लिए किया जाता था, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बुलडोजर का इस्तेमाल जोर-शोर से हो रहा है और ये इस्तेमाल किसी तोड़फोड़ के नहीं बल्कि प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हो रहा है. चुनावी रैलियों में जेसीबी का यूज बढ़ा है. इन जेसीबी मशीनों पर चढ़कर कार्यकर्ता अपने नेताओं और प्रत्याशियों पर पुष्प वर्षा करते हैं, जिसे देख नेताजी का मन भी प्रफुल्लित हो उठता है.

हरियाणा की चुनावी रैलियों में बढ़ा जेसीबी का क्रेज (Etv Bharat)

खासतौर पर बात की जाए हरियाणा के शहरी इलाकों की जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, सोनीपत में जेसीबी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. चुनावी रैलियों में जेसीबी की मांग बढ़ी है. हो भी क्यों न हो भाई.. हरियाणा में इलेक्शन जो है. हालात यह है कि जिन जेसीबी मशीनों के इस्तेमाल का किराया 1 घंटे के लिए 1500 रुपए होता है, उनका किराया चुनावी रैलियों में 5000 रुपए प्रति घंटे तक पहुंच गया है.

जेसीबी मालिकों की बल्ले-बल्ले (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :गुरुगाम में अमित शाह ने दिया 10 साल के कार्यकाल का हिसाब, बोले- कांग्रेस ने नहीं किया सैनिकों का सम्मान, राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन - Amit Shah Rally in Gurugram

बता दें बीजेपी-कांग्रेस ही नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी की जनसभा में भी जेसीबी मशीन देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत से बातचीत में जेसीबी मालिक लाल बाबू ने बताया कि चुनावी रैलियों में जेसीबी के इस्तेमाल से जेसीबी मालिकों को मोटा मुनाफा हो रहा है. दूसरी ओर मशीनों पर भार भी नहीं ढोना पड़ रहा है. हमने सोचा भी नहीं था कि जेसीबी का इस्तेमाल राजनेता अपनी रैलियों में करेंगे. यही वजह है कि इन दिनों हमने जेसीबी को उसके मुख्य काम से हटाकर राजनेताओं की रैलियों में भेज दिया है.

चुनाव में बढ़ी जेसीबी की डिमांड (Etv Bharat)
Last Updated : Sep 29, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details