कुरुक्षेत्र के थानेसर में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अस्पतालों से आपका पैसा लूटा जाता है, महंगाई से आपका पैसा लूटा जा रहा है. जमीन अधिग्रहण, मनरेगा बिल के जरिए कांग्रेस ने किसानों, मजदूरों का भला किया. हम गरीबों के साथ न्याय चाहते हैं. फायदा सब को मिलना चाहिए. हरियाणा का किसान 24 घंटे काम करता है पर एमएसपी नहीं मिलती. हमारा पहला काम होगा कि धान का पैसा आपकी जेब में डाल देंगे. दो लाख सरकारी नौकरियां हरियाणा के युवाओं को मिलेगी. सबको समानता के साथ नौकरी मिलेगी. महिलाओं के बैंक खाते में 2000 रुपए जाएंगे. हमारी सरकार में 400 रुपए का सिलेंडर था, बीजेपी राज में 1200 रुपए का सिलेंडर हो गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों की इज्जत होनी चाहिए. मेरा लक्ष्य है कि अरबपतियों को जितना पैसा दिया है, वो पैसा हमारी सरकार किसानों, मजदूरों को देने वाली है. दिल्ली में जब हमारी सरकार आएगी, तब मजा देखना. महंगाई के चलते आपकी जेब से पैसा निकल रहा है. रोजगार नहीं मिलता. हम चाहते हैं कि महंगाई कम हो. अंबानी-अदाणी के खाते में जैसे पैसा खटाखट जा रहा है, वैसे ही आपके अकाउंट में पैसा खटाखट आए.
राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live