पटनाः राजधानी पटना से एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान एक युवक नर्तकियों के साथ स्टेज पर दनादन फायरिंग करता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस मुख्यालय के द्वारा हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंगः ताजा मामला पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि किसी शादी समारोह के दौरान डांस प्रोग्राम चल रहा था, उसी डांस प्रोग्राम में इस युवक के द्वारा फायरिंग की जा रही है. सूत्रों की माने तो यह युवक अपराधी प्रवृति का है और इस पर कई मामले भी दर्ज हैं. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एएसपी ने कहा हो रही जांचः वहीं इस वायरल वीडियो के बारे में पटना सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि"वीडियो संज्ञान में आया है, इसकी जांच गोपालपुर थाने की पुलिस के द्वारा की जा रही है. यह वीडियो किस जगह का है और किसके द्वारा फायरिंग की गई है इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है"
नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की घटनाएंः आपको बता दें कि पटना में आए दिन कहीं ना कहीं हर्ष फायरिंग की घटनाएं देखने को मिलती है, जिसमें कई लोग घायल भी हो जाते हैं. यहां तक की कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालिया दिनों में ही पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लेडिस स्टीफन मैरिज हॉल में हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं.
ये भी पढे़ंःबिहार में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत, बार बाला का डांस देखने गई थी मासूम