राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरीश चौधरी का पीएम मोदी पर हमला, संवैधानिक भावनाओं को कुचलने का लगाया आरोप - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के रण में पीएम मोदी लगातार रैलियां कर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर हमले कर रहे हैं. वहीं, बाड़मेर रैली में पीएम मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर बयान दिया था. इस पर कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने पलटवार किया.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 10:49 PM IST

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी

बाड़मेर.वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक हरीश चौधरी रविवार को मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. चौधरी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया है, लेकिन उनको लेकर जो बातें की जा रही हैं, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बाड़मेर में आकर बाबा साहब को लेकर जो बातें कह गए, वो दुर्भाग्य पूर्ण है. पीएम ने कहा था कि बाबा साहब भी आ जाए तो संविधान को खत्म नहीं कर सकते हैं.

हरीश चौधरी ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में क्या-क्या कृत्य किए गए हैं, ये पूरा देश जानता है. बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से निष्पक्ष संस्थाएं थी. उन संस्थाओं के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने खिलवाड़ किया है. इस भी देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में निष्पक्ष चुनाव आयोग दिया. उसके चयन की प्रकिया के तहत तीन सदस्यीय सरकार के नुमाइंदे के अलावा प्रतिपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के माध्यम से निष्पक्ष आयोग को स्वरूप दिया गया था, लेकिन आज मोदी जी उनका गला घोंट दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संवैधानिक भावनाओं को कुचलने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें -राज्यवर्धन राठौड़ बोले- पिछले 5 साल क्यों नहीं आई प्रियंका गांधी को राजस्थान की महिलाओं और युवाओं की याद ? - Lok Sabha Elections 2024

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि आपके भाषण में टेलीप्रॉम्प्टर रहता है. यह पूरी दुनिया जानती है. आपने हमारे आराध्य बाबा रामदेव की जन्मस्थली का उल्लेख किया और वो भी गलत किया. चौधरी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बाबा रामदेव की जन्मस्थली थार काश्मीर, शिव तहसील बाड़मेर में है और आप उनकी जन्मस्थली बदलकर कश्मीर लेकर चले गए. आपको बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस व इंडिया अलायंस पर तल्ख हमला बोला था. पीएम मोदी ने संविधान को लेकर बोलते हुए बाबा साहब का जिक्र किया. साथ ही पीएम ने बाबा रामदेव की जन्मस्थली कश्मीर बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details