घर के बेकार चीजों से बना रहीं राखियां. (ETV Bharat) पटना: पटना के बांकीपुर स्थित चीना कोठी हरिजन बस्ती की बच्चियों ने इस रक्षा बंधन को खास बनाने का अनोखा तरीका अपनाया है. रक्षाबंधन में महज कुछ दिन बचे हुए हैं ऐसे में यह बच्चियां रेशम के धागे, प्लास्टिक के धागे इत्यादि का इस्तेमाल करके रखी बना रही हैं. राखी बनाने में घर में बेकार हो चुके सामान का अधिक इस्तेमाल हो रहा है. राखी को रंग-बिरंगे रंग से रंग कर बेहद खूबसूरत आकार दिया जा रहा है.
बच्चों को राखी बनाना सिखाया. (ETV Bharat) किन-किन सामान का हो रहा इस्तेमालः राखी तैयार कर रही चौथी कक्षा की छात्रा सोनाली कुमारी ने बताया कि उन्हें चीन कोठी में संस्था सहजशक्ति की ओर से राखी बनाना सिखाया गया है. यहां निशुल्क ट्यूशन पढ़ने आती हैं और यहां अलग-अलग आकृति की राखी बनाना उन्हें सिखाया गया है. राखी बनाने में आइसक्रीम के स्टिक, कॉर्टन, ईयर बड, गिफ्ट पैक पर इस्तेमाल हो चुके फूल और अन्य प्लास्टिक सामान का इस्तेमाल कर रही हैं. राखी बनाती बच्चियां. (ETV Bharat) पुलिस और सेना के जवान को भेजेंगी राखीः छात्र काजल कुमारी ने बताया कि वह इस बार अपने द्वारा तैयार की गई राखियों से अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधेंगी. इसके अलावा और जो राखी तैयार हो रहा है उसे वह रक्षाबंधन के दिन सड़क पर ट्रैफिक जवान के बीच में जाकर उनके हाथों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगी. बच्चियों को ट्रेनिंग दे रही ट्रेनर सुरुचि कुमारी ने बताया कि यह बच्चियां काफी हुनरमंद है और बहुत जल्द ही इन लोगों ने राखी बनाना सीख लिया है.
राखी बनाती बच्चियां. (ETV Bharat) "हरिजन बस्ती के बच्चे, बच्चियों और महिलाओं को विभिन्न कौशल से प्रशिक्षित करते हैं. कभी दिया बनाना सिखाती है, कभी गुलाल बनाना सिखाते हैं. रक्षाबंधन के मौके पर राखी बनाना सिखाया जा रहा है. बच्चियों ने तय कर लिया है कि इस बार बाहर से राखी नहीं खरीदेंगी बल्कि अपने हाथों से बनाए रखी का ही इस्तेमाल करेंगी."-वंदना झा, सहजशक्ति सर्वकल्याण की संचालिका
इसे भी पढ़ेंःरक्षा बंधन पर बहनों को इन गिफ्ट से करें खुश, यहां लें सकते हैं टिप्स, चमक जाएगी किस्मत - Raksha Bandhan 2024