उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के शातिर चोर हरिद्वार के गिरफ्तार, चेन स्नेचिंग से उड़ा रखी था पुलिस की नींद - Chain snatcher arrested in Haridwar

Chain Snatchers Arrested In Haridwar हरिद्वार पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले तीन लुटेरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों ने हरिद्वार में दो दिन में दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. इससे पुलिस की चुनौती भी बढ़ गई थी.

Chain Snatchers Arrested In Haridwar
दिल्ली के शातिर चोर हरिद्वार के गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 3:10 PM IST

हरिद्वारःज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार मध्य और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई है. तीनों लुटेरों का दिल्ली के पुलिस थाने में दर्ज अपराधी इतिहास भी सामने आया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफाश किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूटकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे. इस घटना के कुछ मिनट बाद लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूटी थी.

एसएसपी ने बताया कि चेन लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन शातिर चेन लुटेरों को हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि घटना में इस्तेमाल की गई दोनों स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से चोरी की गई है. तीनों शातिर लुटेरे हरिद्वार में ही डेरा डालकर कई घटनाओं का अंजाम देने के इरादे से यहां पहुंचे थे.

एसएसपी ने बताया कि स्नेचिंग करने वाले गैंग का सरगना प्रतीक झा उर्फ लव और इसके अन्य दो साथी बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों आरोपी अय्याशी के लिए चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी करते हैं. तीनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों चेन और चोरी की बाइक के साथ दिल्ली भागने की फिराक में थे.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में चोपड़ा डुंगरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से दो की मौत चार लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details