लक्सर:पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर में लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश भी दिए. वहीं लक्सर रुड़की मार्ग पर पड़ने वाले बहादरपुर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए.
हरिद्वार MP त्रिवेंद्र सिंह बोले- सांसद निधि के सदुपयोग के लिए बनाई गई है विशेषज्ञों की टीम, होगा चहुंमुखी विकास - HARIDWAR MP LAKASAR TOUR
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर में लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों को जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया.
![हरिद्वार MP त्रिवेंद्र सिंह बोले- सांसद निधि के सदुपयोग के लिए बनाई गई है विशेषज्ञों की टीम, होगा चहुंमुखी विकास Haridwar MP Trivendra Singh Rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/1200-675-22632011-thumbnail-16x9-pic-ic.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 8, 2024, 10:00 AM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 10:20 AM IST
हरिद्वार सांसद ने सुनीं लोगों की समस्या:पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का लक्सर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरिद्वार सांसद ने कहा कि राज्य में निकाय एवं सहकारिता के चुनाव होने जा रहे हैं. कोई भी चुनाव हो वह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए. किसी पर जोर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का शत प्रतिशत सदुपयोग कैसे हो, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके, इसके लिए एक विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है.
सांसद ने समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश:लक्सर रुड़की मार्ग पर पड़ने वाले बहादरपुर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया. वहीं लक्सर रुड़की मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक के कारण न केवल आने जाने वाले लोगों का समय नष्ट होता है, बल्कि डीजल व पेट्रोल की अतिरिक्त खपत भी होती है. हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने लोगों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए.
पढ़ें-केदारनाथ उपचुनाव से पहले सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, इन 14 मांगों को भी घोषणाओं में किया शामिल