उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में आतंक मचाए गुलदार ने खूब दौड़ाया, मुश्किल से वन विभाग के काबू में आया, देखिए वीडियो - LEOPARD RESCUED FROM HARIDWAR

ग्रामीणों में गुलदार की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को काबू किया.

Leopard Rescued From Haridwar
हरिद्वार में पकड़ा गया गुलदार, वन विभाग की टीम के छूट गए थे पसीने (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 10:27 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 2:12 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने काबू कर लिया है. हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने चमरिया गांव के पास से गुलदार का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से यह गुलदार लालढांग क्षेत्र की आबादी वाले इलाकों में घुस रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. लोगों को डर था कि कहीं ये गुलदार किसी इंसान को अपना निवाला ना बना ले.

पकड़ा गया गुलदार: चरमिया गांव के गन्ने के खेतों में गुलदार का दौड़ते हुए वीडियो कुछ लोगों ने बनाया. जहां-जहां गुलदार भाग रहा था, वहां लोगों के चीखने पुकारने की आवाजें आ रही थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार ने लोगों को घंटों दौड़ाया. लेकिन वन विभाग की टीम भी कम नहीं थी जोर आजमाइश के बाद गुलदार को काबू कर लिया गया.

हरिद्वार में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद (VIDEO- ETV Bharat)

वन विभाग ने किया ट्रेंकुलाइज: पहले गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया. फिर गन्ने के खेत में जाल डालकर पकड़ लिया गया. गुलदार को रेस्क्यू करने के बाद चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. यहां कुछ दिन परीक्षण के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग की टीम को कई दिन पहले गुलदार के होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद गुलदार को घेर लिया गया.

ग्रामीण लंबे समय से गुलदार की वजह से दहशत में थे, वन विभाग ने किया काबू (SOURCE: ETV BHARAT)

8 साल का है नर गुलदार: हरीश गैरोला, चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि 'आठ वर्षीय यह नर गुलदार पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था. तीन दिन पूर्व इसके रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक वन कर्मी भी घायल हुआ था. आज कड़ी मेहनत के बाद इसे काबू कर लिया गया है'.

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस: वहीं गुलदार के पकड़े की जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार यह गुलदार क्षेत्र में आतंक मचाए हुए था. आज जब वन विभाग ने इसे पकड़ा है, तो अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-गुलदार की धमक से खौफजदा लोग, वन विभाग से की निजात दिलाने की मांग

ये भी पढ़ें-नैनीताल में बीजेपी नेता के घर में घुसा गुलदार, इलाके में हड़कंप, सीसीटीवी में कैद घटना

ये भी पढ़ें-बेतालघाट में तेंदुए और शावक का शव मिलने से वन महकमे में मचा हड़कंप, जांच की तेज

Last Updated : Feb 7, 2025, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details