उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में ही चल रहा था शराब में मिलावट का खेल, आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़, चुनाव में होनी थी सप्लाई - ADULTERATED LIQUOR LAKSAR

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग ने मिलावटी शराब का खुलासा किया है. मिलावट का ये सारा खेल घर में चल रहा था.

Etv Bharat
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 9:59 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 10:31 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आबकारी विभाग ने लक्सर क्षेत्र ने घर में रखे अवैध शराब के भंडार का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग को मौके से बड़ी मात्रा में सीरिंज, ढक्कन, बोतलें, पव्वे और होलोग्राम बरामद मिल हैं. मौके पर बरामद माल को आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि घर के अंदर की शराब मिलावट की जा रही थी. आबकारी विभाग ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों निकाय चुनाव चल रहे है, जिसके लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में शराब की मांग भी काफी बढ़ गई है. चुनाव में मोटा मुनाफा कमाने के लिए शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी बीच आबकारी विभाग को अवैध शराब से बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने गुरुवार को एक घर में छापा मारा.

घर में ही चल रहा था शराब में मिलावट का खेल (ETV Bharat)

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि लक्सर गांव निवासी मोनू अपने घर से ही शराब की तस्करी कर रहा था. मोनू माल्टा शराब के टैट्रा पैक से सीरिंज के जरिए शराब निकालने और उन्हें खाली बोतलों व पव्वों में भरकर बेचने का काम कर रहा था. इस शराब की तस्करी आरोपी चुनाव में करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आबकारी अधिकारी ने उसका भंडाफोड़ दिया.

बता दें कि करीब पांच साल पहले हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. वहीं दो दिन पहले भी आबकारी विभाग की टीम ने ठेके पर छापा मारा था. ठेके से आबकारी विभाग की टीम ने मिलावटी शराब बरामद की थी.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 2, 2025, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details