हरदोई:जिले के पाली कस्बे में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 नामजद आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के आरोपी 04 आरोपी कार से कहीं भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने पाली कस्बा मार्ग पर बैरिया तिराहा से शाहाबाद की तरफ भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. रोकने का प्रयास करने पर बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. बदमाशों द्वारा ग्राम कहार कला को जाने वाले मार्ग पर आम के बाग में गाड़ी रोककर पुनः पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में रिजवान निवासी सराय थाना शाहाबाद को बाएं पैर में व तौफीक निवासी खेमपुर थाना पाली को दाहिने पैर में गोली लगी. हत्या में आकोरी 02 अन्य नामजद रहमान व अबरार अली ग्राम खेमपुर थाना पाली को गिरफ्तार किया गया.