उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस जिले में 870 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, मंत्री ने दी बधाई - MASS MARRIAGE IN HARDOI

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हरदोई में हुआ बड़ा आयोजन.

हरदोई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम.
हरदोई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 11:36 AM IST

हरदोई : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को 870 जोड़ों ने नवदंपति के रूप में फेरे लिए. आरआर इंटर कॉलेज हरदोई में आयोजित कार्यक्रम में 851 हिंदू जोड़े तथा 19 मुस्लिम जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई. विवाह समारोह को हिंदू रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया. इस आयोजन में प्रज्ञा पीठ पिहानी के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर और उनकी टीम ने सहयोग किया. मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने योजना की खासियतें गिनाईं और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं.

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम बड़ा सराहनीय प्रयास है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, जरूरतमंद परिवारों के लिए काफी मददगार है.

हरदोई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

राज्य मंत्री ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीएम मंगला प्रसाद व उनकी टीम की प्रशंसा की. कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता, समस्त बीडीओ, ईओ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना; अब 'दर्पण एप' से होगी निगरानी, अपलोड होगी हर एक जानकारी - INFORMATION ON DARPAN APP

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना; वर-वधू को बिना आशीर्वाद दिए चले गए अधिकारी और जनप्रतिनिधि - MASS MARRIAGE IN MIRZAPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details