मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कार में जिंदा जला युवक, पुलिया से टकराकर लगी थी आग - हरदा सड़क हादसा

Man burnt alive Harda : हरदा के मगरधा रोड पर बालागांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ये कार मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया से टकरा गई, कार में टक्कर लगते ही आग लग गई.

Man burnt alive Harda road accident
सड़क दुर्घटना में कार में जिंदा जला शख्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 2:03 PM IST

सड़क दुर्घटना में कार में जिंदा जला शख्स

हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कार चालक युवक जिंदा जल गया (Man burnt alive). जिस युवक की इस हादसे में जलकर मौत हुई है, उसकी पहचान हरदा की प्रताप कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई है.

पुलिया से टकराई कार, फिर लगी आग

जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच का बताया जा रहा है. हरदा के मगरधा रोड पर बालागांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ये कार मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया से टकरा गई, कार में टक्कर लगते ही आग लग गई और कुछ ही देर में कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. कार में आग लगने के कारण कार सवार युवक अतुल पिता दिनेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी प्रताप कॉलोनी हरदा की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई.

Read more -

कार पर पलटा राख ले जा रहा डंपर, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

दिल दहला देने वाली घटना, चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे गिरी युवती लेकिन बच गई जान

लोग समझ रहे थे कि चालक भाग गया

घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कार में आग लगने के बाद राहगीर वीडियो बनाते नजर आते हैं. इस दौरान लोगों के लगता है कि हादसे के बाद कार सवार भाग निकले. जबकि कुछ ही देर बाद लोगों को कार में धू-धूकर जलता हुआ शव नजर आता है. जबतक आग बुझाई जाती है, शव कंकाल में तब्दील हो जाता है. सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने कहा, ' मृतक के शव को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया, मृतक का शव पूरी तरह से कंकाल बन गया था, शव को हरदा के जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details