सड़क हादसे में कार में जिंदा जला युवक, पुलिया से टकराकर लगी थी आग - हरदा सड़क हादसा
Man burnt alive Harda : हरदा के मगरधा रोड पर बालागांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ये कार मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया से टकरा गई, कार में टक्कर लगते ही आग लग गई.
हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कार चालक युवक जिंदा जल गया (Man burnt alive). जिस युवक की इस हादसे में जलकर मौत हुई है, उसकी पहचान हरदा की प्रताप कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई है.
पुलिया से टकराई कार, फिर लगी आग
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच का बताया जा रहा है. हरदा के मगरधा रोड पर बालागांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ये कार मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया से टकरा गई, कार में टक्कर लगते ही आग लग गई और कुछ ही देर में कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. कार में आग लगने के कारण कार सवार युवक अतुल पिता दिनेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी प्रताप कॉलोनी हरदा की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई.
घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कार में आग लगने के बाद राहगीर वीडियो बनाते नजर आते हैं. इस दौरान लोगों के लगता है कि हादसे के बाद कार सवार भाग निकले. जबकि कुछ ही देर बाद लोगों को कार में धू-धूकर जलता हुआ शव नजर आता है. जबतक आग बुझाई जाती है, शव कंकाल में तब्दील हो जाता है. सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने कहा, ' मृतक के शव को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया, मृतक का शव पूरी तरह से कंकाल बन गया था, शव को हरदा के जिला अस्पताल भिजवाया गया है.