मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां ट्रांसफार्मर खा रहे कूलर की ठंडी हवा, जानिये बिजली विभाग ने क्यों उठाया ऐसा कदम - harda Coolers installed transformer - HARDA COOLERS INSTALLED TRANSFORMER

इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. आपको ऐसे-ऐसे कारनामे, नजारे और प्रयोग देखने को मिलेंगे जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के हरदा में इंसानों की बजाए ट्रांसफार्मरों को कूलर की ठंडी हवा खिलाई जा रही है. बिजली विभाग ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि ट्रांसफार्मर ठंडे रहें और बिजली भी बाधित न हो.

harda Coolers installed transformer
ट्रांसफार्मर को लगी गर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 8:47 AM IST

हरदा में बिजली विभाग का अनोखा प्रयोग (ETV BHARAT)

हरदा।मध्य प्रदेश में भीषण गर्मा का दौर जारी है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. गर्मी से बचाव के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं. बात की जाए हरदा जिले की तो यहां इंसानों के साथ ही ट्रांसफार्मरों को भी गर्मी सता रही है. गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं. टेम्प्रेचर बढ़ने के कारण हरदा शहर के सब स्टेशन पर बार बार बिजली ट्रिप मार रही है, जिससे शहर की बिजली प्रभावित हो रही. जिसको देखते हुए शहर के सब स्टेशन पर बिजली विभाग के अधिकारारियों ने अनोखा प्रयोग किया है. विभाग ने ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए हैं. अधिकारियों का मानना है कि ट्रांसफार्मर्स को ठंडा रखा जाए तो फॉल्ट की समस्या खत्म होती है.

ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर (ETV BHARAT)

बिजली विभाग का अनोखा प्रयोग

हरदा में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए यहां कूलर लगाए गए हैं. बिजली विभाग की शहर प्रबंधक प्रियंका काकोड़िया ने बताया कि, ''भीषण गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर गरम होकर बार बार ट्रिप मार रहे थे. जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही थी. इस परेशानी से बचने के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर पर कुलर लगा दिये हैं, ताकि ट्रांसफार्मर ठंडे होते रहे और उपभोक्ता और बिजली कर्मचारियों को बार-बार परेशान नहीं होना पड़े.''

Also Read:

भीषण गर्मी में महाकाल को ठंडक देने स्थापित किए गए 11 मिट्टी के कलश, 22 जून तक प्रवाहित होगी ठंडी जल धारा - Ujjain Mahakaleshwar In Summers

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल - Indore Zoo Heat Effect

हाय गर्मी! नहीं कहेंगे बाय गर्मी... ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहना है तो खरीदें 2 हजार से भी कम कीमत के ये कूलर्स - Best Air Coolers

40 डिग्री से उपर पारा पहुंचते ही सब स्टेशनों पर लगाए जाते हैं कूलर

आपको बता दें कि ''बिजली विभाग द्वारा इस तरह का प्रयोग पिछले दो साल से किया जा रहा है. जब भी तापमान 40 डिग्री से उपर पहुंचता है तब कुलर लगा दिये जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के सब स्टेशनों पर भी कूलर लगाए गये हैं. वर्तमान में जिले मे मुंग की फसल लगाई गई है और किसानों के खेत में पानी देने का काम चल रहा है. इस कारण सभी जगह बिजली का लोड बड़ा हुआ है. तेज गर्मी एवं अधिक लोड के कारण अधिकांश जगह कूलर रख दिये गये हैं. जहां भी इस तरह की समस्या आएगी वहा भी कुलर लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details