कुचामनसिटी. देशभर में 23 अप्रैल को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसकी अपने-अपने स्तर पर भक्तों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में कुचामन की एक बच्ची ने हनुमान जयंती की तैयारियों को मूर्त रूप देते हुए अपने घर पर रंगोली बनाया है, जिसमें रामलला का जीवंत स्वरूप साकार हुआ है. कुचामन निवासी बाबूलाल मांधनिया की बेटी वैदेही ने अपने घर पर अयोध्या में स्थापित रामलाल की प्रतिमा को हुबहू रंगोली जरिए उकेरा है. इसको बनाने के लिए वैदेही ने पुष्प के अलावा विभिन्न रंगों व अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल किया.
वैदेही ने बताया कि 500 साल के लंबे वनवास के बाद रामलला अयोध्या में विराजे हैं. ऐसे में इस बार हनुमान जयंती पर उसने कुछ खास करने की सोची थी. इसी इरादे से उसने हनुमान जन्मोत्सव पर रंगों व पुष्पों का इस्तेमाल कर रंगोली के जरिए रामलला के जीवंत चित्र को उकेरने का प्रयास किया. वहीं, अब आसपास के लोग इस रंगोली को देखने आ रहे हैं और वैदेही की इस प्रतिभा व कला की जमकर सराहना कर रहे हैं.