उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मकान रजिस्ट्री के विवाद में भतीजे ने बुआ और उसके बेटे को मारी गोली, बुआ की मौत - Murder in house registry dispute - MURDER IN HOUSE REGISTRY DISPUTE

मकान रजिस्ट्री विवाद में सगे भतीजे बुआ की हत्या कर दी.आरोपी बुआ की हत्या के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.

Etv Bharat
मकान रजिस्ट्री विवाद में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 11:38 AM IST

हमीरपुर : जिले के थाना एवं गांव जरिया में मकान रजिस्ट्री के विवाद में सगे भतीजे ने शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ गोली चलाकर बुआ की हत्या कर दी. इस दौरान बुआ का 19 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


जरिया गांव निवासी अंगद अनुरागी सेवानिवृत्त अध्यापक हैं. उनके दो बेटे बाबूराम व आनंद है. एक बेटी गायत्री (40) है. गायत्री आशा वर्कर है. उसकी शादी उरई निवासी प्रमोद से हुई थी. पति से तलाक का केस चल रहा था. वह 16 वर्षों से पिता के मकान में रह रही थी. वहीं गायत्री के दो पुत्र हैं, जिनमें एक मनीष कुमार (19) अपनी मां गायत्री के साथ रहता है. जबकि दूसरा पति के साथ रहता है. गायत्री ने अपने पिता का मकान और जमीन अपने नाम करवा लिया है. इससे उसके भतीजे से उसका विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़े-सहारनपुर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, आठ घरों में चोरी करके हो गए थे फरार, तीन अन्य साथी भी दबोचे गए - Saharanpur News

शुक्रवार की रात उसके भतीजे ने योजना बनाकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. एक गोली गायत्री के सिर में जा लगी. दूसरी गोली गायत्री के पुत्र मनीष को जा लगी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मनीष कुमार को गम्भीर हालात में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. जहां से उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया है.

आरोपी बुआ की हत्या करने के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ. सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने जांच पड़ताल की है. जरिया थाना प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि मकान की रजिस्ट्री को लेकर सगे भतीजे अमित पुत्र बाबूराम ने बुआ और उसके लड़के को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी है. मां की मौत हो गई है. मनीष कानपुर हैलट रेफर है. मनीष ने अमित के विरुद्ध हत्या जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-सर्राफा व्यापारी ने लूट का किया विरोध तो बदमाशों ने चला दी गोली, हालत नाजुक - Rae Bareli Bullion trader shot

ABOUT THE AUTHOR

...view details