हमीरपुर:जिला हमीरपुर के नादौन में एनएच पर बुधवार को एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. हमीरपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने खुद ही पुलिस थाना नादौन पहुंच कर सरेंडर किया. जहां पुलिस ने आरोपी के बयान को दर्ज कर उसे नोटिस पर छोड़ दिया है. वहीं, कार को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था आरोपी
आरोपी कार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला है और विदेश में नौकरी करता है. बुधवार वह सुबह-सुबह गलोड़ क्षेत्र में अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेने जा रहा था. उन्हें गुरुवार रात को ही दिल्ली से फ्लाइट लेकर विदेश वापस लौटना था. इस दौरान ससुराल जाते समय उसने एक युवक को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह हादसे से घबरा गया और मौके से फरार हो गया. आरोपी ने घटना के बाद कार को ससुराल में छोड़ दिया और वहां से वापस लौट गया था. नादौन पुलिस ने कार की पहचान कर अपने कब्जे में ले लिया था और आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. बीती शाम को ही आरोपी ने खुद ही नादौन पुलिस थाने में आकर सरेंडर कर दिया.
सैर पर निकले युवक को मारी थी कार ने टक्कर
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कलूर गांव का 24 वर्षीय शुभम अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ सुबह करीब 4:30 बजे रोजाना की तरह जॉगिंग के लिए घर से निकला था. जब वो सैर करते हुए भरमोटी गांव के पास पहुंचे तो नादौन की ओर से आ रही एक कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह वहीं पर बेहोश हो कर गिर गया. उसका चचेरा भाई बॉबी भी अचानक हुए हादसे से घबरा कर बेसुध हो गया. स्थानीय लोग जब दोनों को अस्पताल ले जाने लगे तो शुभम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
परिवार का इकलौता बेटा था शुभम
शुभम अपने परिवार का इकलौता परिवार बेटा था. 1 साल पहले ही उसके पिता का भी देहांत हुआ था. अपने पीछे शुभम अपनी मां और बहन को छोड़ गया है. मामले को लेकर नादौन थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि कार को पहले ही कब्जे में ले लिया गया था और कार ड्राइवर ने भी पुलिस थाने में आकर सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:नादौन में सैर करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, एक साल पहले ही पिता की हुई थी मौत
ये भी पढ़ें: मनाली घूमने आए युवक ने होटल में की युवती की हत्या, लाश बैग में छोड़कर हुआ फरार, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार