हमर राज पार्टी का बस्तर संसदीय सीट पर फोकस, प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी - Bastar Lok Sabha Seat
Bastar Lok Sabha Seat लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी भी सक्रिय को गई है. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर बस्तर में पार्टी अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है. Lok Sabha Election 2024
प्रत्याशियों को लेकर हमर राज पार्टी में चर्चा जारी
जगदलपुर: हमर राज पार्टी में बस्तर संसदीय सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर बैठक जारी है. हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी सीटों में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. देश की दोनों राष्ट्रीय पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए हमर राज पार्टी मजबूत आदिवासी चेहरे को बतौर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. पार्टी में उम्मीदवार के नाम को लेकर बस्तर के मुरिया सदन में विचार विमर्श चल रहा है.
प्रत्याशियों को लेकर चर्चा जारी: हमर राज पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा, "हमर राज पार्टी का उद्देश्य आदिवासी समाज को जगाना है. दोनो ही राष्ट्रीय पार्टियों ने समाज को हर बार अंधेरे में रखा है. आज भी आदिवासी अपने हक की लड़ाई को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी बात को लेकर समाज को जगाने के लिए पार्टी मैदान में उतारी है."
"लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बैठकें की जा रही है. इस बैठक में प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा जारी है. लगातार अलग अलग स्थानों में बैठक करके सब का मन टटोला जा रहा है. आगामी 2-3 दिनों में एक कोर कमेटी की बैठक करके उम्मीदवार का नाम उजागर किया जायेगा." - अरविंद नेताम, अध्यक्ष, हमर राज पार्टी
"यही पार्टी बनाकर समाज को जगाने का टेस्टिंग टाइम": अरविंद नेताम ने कहा, "इस पार्टी का राजनीतिक मैदान में उतरने के पीछे का कारण यह है कि देश की दोनों राष्ट्रीय पार्टी चुनाव के दौरान काफी जोरों से आदिवासियों की बात तो करती है. लेकिन संविधान में जो कानून आदिवसियों के लिए बनी है, उसमें कभी सुधार नहीं किया, इसी कारण समस्या बढ़ रही है. बस्तर में पेशा कानून है, लेकिन उदारीकरण भी बस्तर में है. अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला आकर सभी संसाधनों को सरकार से मिलकर दोहन करेंगे. यही पार्टी बनाकर समाज को जगाने का टेस्टिंग टाइम है."
बस्तर लोकसभा संसदीय सीट पर एक तरफ बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार कर प्रचार प्रसार तेज कर दिया हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा जारी है. जिसके बाद हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी सीटों में अपने प्रत्याशियों को लेकर बैठक तेज कर दी है.