नई दिल्ली: 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने घर अयोध्या में पुनः विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली में सोमवार को सरकारी और निजी स्कूलों को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर आधे दिन अवकाश की घोषणा की है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल की ओर से शनिवार को भेजे गए प्रस्ताव के बाद एलजी वीके सक्सेना ने 22 जनवरी को हाफ डे छुट्टी करने का आदेश दिया था. इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को एक दिन के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय संबंधित विभाग, बोर्ड आदि को आधे दिन की छुट्टी दी गई थी. हालांकि, इस आदेश में स्कूल को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था. लेकिन अब सरकार की तरफ से एक नया आदेश आ गया है, जिसमें शिक्षा विभाग की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के सभी स्कूलों को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.