उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन से नाराज हल्द्वानी के व्यापारी बंद रखेंगे बाजार, जानें क्या है 9 और 12 मीटर का लफड़ा - Haldwani market closed

Haldwani Latest News, Nainital Latest News, Uttarakhand Latest News: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के व्यापारी इन दिनों जिला प्रशासन के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं. व्यापारियों ने सोमवार को हल्द्वानी बंद का ऐलान किया है. व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वो अनिश्चितकालीन बंद का भी ऐलान कर सकते हैं.

HALDWANI TRADERS ANNOUNCED
हल्द्वानी समाचार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 4:02 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के व्यापारियों ने सोमवार 30 सितंबर को बंद का ऐलान किया है. व्यापारियों ने साफ किया है कि वे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे. शहर के सभी व्यापारी और सामाजिक संगठन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपना विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने दुकान बंद करने का ऐलान करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनको उजाड़ने का काम कर रहा है, जिसे वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी संबंध में व्यापारियों ने शनिवार को हल्द्वानी में प्रेस वार्ता की.

व्यापारी नेता हर्षवर्धन पांडे का आरोप है कि नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि पिछले 70 सालों से वे लोग यहां पर अपना व्यापार करते आ रहे हैं, लेकिन आज जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनको उजाड़ने का काम कर रहा है.

व्यापारियों ने कहा कि जिला प्रशासन से इस मामले में लेकर कई बार बैठक में हुई है, लेकिन जिला प्रशासन एक तरफ 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण की बात कर रहा है, जबकि व्यापारी 9 मीटर पर समझौता करने को तैयार हैं. मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. फिर भी व्यापारियों पर दुकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. इसीलिए उन्होंने विरोध में सोमवार 30 सितंबर को हल्द्वानी बंद का ऐलान किया है. व्यापारियों की तरफ से साफ कहा गया है कि यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान भी कर सकते हैं.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details