हल्द्वानी: तहसील में कई ऐसे लोग हैं, जो सरकारी बकाया नहीं चुका रहे हैं. तहसील प्रशासन इनको बार-बार नोटिस जारी कर चेतावनी भी दे रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार के राजस्व बकायेदार राजस्व जमा नहीं कर रहे हैं. दरअसल हल्द्वानी तहसील प्रशासन को टॉप 10 बकायेदारों से 12 करोड़ 69 लाख रुपए वसूली की जानी है, लेकिन तहसील प्रशासन अभी तक मात्र 3 करोड़ 48 लाख रुपए की ही वसूली कर पाया है. जिससे राजस्व वसूली में हल्द्वानी तहसील फिसड्डी साबित हुआ है.
वसूली गई रकम कुल रकम का 27 फीसदी:बता दें कि बकायादारों से अभी तक 3 करोड़ 48 लाख रुपये की वसूली की गई है, जो कुल रकम का केवल 27 फीसदी है. हल्द्वानी शहर में कई ऐसे बड़े कारोबारी हैं, जिन पर सरकारी विभागों का लाखों-करोड़ों रुपए बकाया है. हालांकि अब इन बकायेदारों को लेकर तहसील प्रशासन बेहद सख्त हो गया है. जिसके तहत ऐसे सभी बकायेदारों की लिस्ट चस्पा कर दी गई है और इन सभी लोगों की आरसी काटकर नोटिस भी जारी कर दिए गए है.