उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड रजिस्ट्रार के घर में हुई चोरी मामले में 2 आरोपी UP से गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद - Two accused arrested in theft case - TWO ACCUSED ARRESTED IN THEFT CASE

Two accused arrested in theft case हल्द्वानी में रिटायर्ड रजिस्ट्रार के घर में हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Two accused arrested in theft case
चोरी मामले में 2 आरोपी UP से गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 7:19 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड रजिस्ट्रार के घर में हुई चोरी मामले में दो आरोपियों को संभल के पूरनपुर तिराहे से (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और 4600 रुपए की नकदी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जेल की हवा खा चुके हैं.

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार्तिकेय कॉलोनी कुसुमखेड़ा निवासी नितिन सूर्या ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि वह एक सप्ताह के लिए भीमताल गए हुए थे और परिवार वाले पिताजी के इलाज के लिए दिल्ली गए थे. इस दौरान चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, कीमती मूर्तियां और नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर एक टीम का गठन किया.

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब दो सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद टीम उनकी तलाश में हनीफ होटल पहुंची, तो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का संबंध संभल उत्तर प्रदेश से होना पाया गया. मामले के खुलासे के लिए एक टीम को संभल रवाना किया गया, जबकि दूसरी टीम हल्द्वानी में आरोपियों को तलाशने में जुट गई.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अफजल और आशिफ बताया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से अलग-अलग जगहों पर जाकर रैकी करके बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और बाद वापस अपने गांव चले जाते हैं. आरोपियों ने बताया कि पूर्व में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराध का इतिहास खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details