उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने हत्थे चढ़ा 'इवेंट मैनेजमेंट' वाला बाइक चोर गिरोह, चोरी की बाइकों के साथ 3 अरेस्ट - Bike Thief Gang Busted - BIKE THIEF GANG BUSTED

Bike Thief Gang Busted हल्द्वानी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद हुई है.

Bike Thief Gang Busted
बाइक चोर गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 5:40 PM IST

हल्द्वानी पुलिस ने हत्थे चढ़ा 'इवेंट मैनेजमेंट' वाला बाइक चोर गिरोह (VIDEO- ETV BHARAT)

हल्द्वानी: नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पूरे मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बाइक चुराने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक समेत एक बाइक के कई पाट्स बरामद किए हैं.

बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शहर में पिछले दिनों कई बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले तीन चोरों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. यह लोग बाइक चुराकर उन्हें कटवा देते थे.

पकड़े गए चोरों के पास से एक बाइक और एक कटी हुई बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि यह तीनों चोर इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. अधिक पैसा कमाने के लालच में धीरे-धीरे गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. फिलहाल इन चोरों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बरेली इज्जत नगर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया, पूछताछ गिरफ्तार चोरों ने बताया कि तीनों बाइक चोरी करके उनके पार्ट्स को औने-पौने दामों में बेच देते हैं. पूछताछ में प्रकाश में आया कि उक्त गिरोह का सरगना ओम अपने साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी क्षेत्र से बाइक चुराता है और गिरोह का सदस्य गौरव बाइकों को काटने का काम करता है. उनके पार्ट्स को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दामों पर बेच देते हैं.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय अभिषेक ठाकुर निवासी इज्जतनगर, 20 वर्षीय गौरव निवासी पीपल साना चौधरी थाना भोजीपुरा थाना बरेली और 21 वर्षीय ईशान गौतम निवासी टल्लू फार्म यमुनोत्री इन्क्लेव इज्जतनगर है. जबकि इनका मुख्य सरगना ओम पुलिस के पकड़ से बाहर है.

लक्सर में चोर गिरफ्तार: घर के लोग शादी में गए थे, मौका पाकर पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने घर में घुसकर अलमारी में रखी बारह हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ेंःचोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, पलक झपकते ही साफ कर देता था मोटर साइकिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details