उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दगड़ू बैणी सेना लॉन्च, 'वसूली' की कमान संभालेंगी महिलाएं - Haldwani Dagdu Baini Sena - HALDWANI DAGDU BAINI SENA

बैणी सेना की तर्ज पर बनाई गई दगड़ू बैणी सेना. 50 महिला समूह में शामिल. जानें कैसे होगा काम.

HALDWANI DAGDU BAINI SENA
हल्द्वानी में दगड़ू बैणी सेना लॉन्च (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 4:18 PM IST

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी बैणी सेना के बाद दगड़ बैणी सेना को मैदान में उतारा गया है. इससे हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजारी की वसूली और स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त विशाल मिश्रा ने आज नगर निगम में दगड़ू बैणी सेना को लॉन्च किया. उन्होंने कहा बैणी सेना की सफलता के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने दगड़ू बैणी सेना को लांच किया है.

आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा समूह की महिलाएं हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के नए वार्ड संख्या 31 से लेकर 60 तक की तहबाजारी की वसूली करेंगे. इसके अलावा लोगों को पर्यावरण संदेश और स्वच्छता को लेकर जागरुक भी करेंगी. इसके अलावा वार्ड में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने के लिए पात्रों की तलाश करेंगी. योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करेगी. इसके अलावा क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगी.

हल्द्वानी में दगड़ू बैणी सेना लॉन्च (ETV BHARAT)

उन्होंने बताया हल्द्वानी नगर निगम के महिला समूह की बैणी सेना द्वारा स्वच्छता संदेश और स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लिए जाने वाले कर वसूलने में बेहतर काम किया है. जिसकी तारीफ पूरे देश में की गई है. इसे देखते हुए अब 50 महिलाओं के समूह को दगड़ू बैणी सेना के नाम से लांच किया गया है. यह नगर निगम के लिए बेहतर साबित होगा. इसके अलावा हल्द्वानी नगर निगम ने आवारा गोवंशों के लिए दो गौशाला खोली हैं, जिसमें करीब 500 से अधिक आवारा पशुओं को रखा गया है. गौशाला से अगर कोई जुड़ना चाहता है तो हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकता है.

पढे़ं- हल्द्वानी नगर निगम की तस्वीर बदलेगी बैंणी सेना, ऐसे चमकेगा कुमाऊं का प्रवेश द्वार

Last Updated : Oct 4, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details