हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी बैणी सेना के बाद दगड़ बैणी सेना को मैदान में उतारा गया है. इससे हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजारी की वसूली और स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त विशाल मिश्रा ने आज नगर निगम में दगड़ू बैणी सेना को लॉन्च किया. उन्होंने कहा बैणी सेना की सफलता के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने दगड़ू बैणी सेना को लांच किया है.
आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा समूह की महिलाएं हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के नए वार्ड संख्या 31 से लेकर 60 तक की तहबाजारी की वसूली करेंगे. इसके अलावा लोगों को पर्यावरण संदेश और स्वच्छता को लेकर जागरुक भी करेंगी. इसके अलावा वार्ड में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने के लिए पात्रों की तलाश करेंगी. योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करेगी. इसके अलावा क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगी.