हल्द्वानी:सड़क सुरक्षा के नियमों के उल्लंघन करने वाले गाड़ियों के खिलाफ इन दिनों परिवहन विभाग ने अभियान चला रखा है. पहाड़ों पर लगातार हो रहे हादसे को देखते हुए परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीम चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी के तहत मंगलवार को एआरटीओ रश्मि भट्ट ने कालाढूंगी रोड पर स्टील फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे एक टैक्सी वाहन चालक को रोका. लेकिन चालक ने वाहन भगा दिया. इससे मौके पर राहगीरों में भय का माहौल बन गया. इस दौरान आरटीओ ने वाहन का पीछा किया तो चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर भाग गया.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को कालाढूंगी रोड पर स्टील फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार को तेज रफ्तार से दौड़ा दी. टीम ने कार का पीछा किया तो आगे जाकर चालक कार छोड़कर भाग गया. इसके बाद एआरटीओ रश्मि भट्ट ने गाड़ी को जब्त करते हुए अपनी सरकारी गाड़ी में पीछे बांधकर आरटीओ कार्यालय तक आईं और सीज करने की कार्रवाई की. सीज वाहन की जांच पड़ताल की तो गाड़ी का परमिट और फिटनेस खत्म होना पाया गया.