उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हज यात्रा के लिए इस बार सबसे कम आवेदन, 28000 है कोटा, केवल 8109 लोगों ने जमा किए फॉर्म, जानिए क्या है वजह... - Hajj Yatra 2025

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 8:54 AM IST

हज यात्रा के लिए इस वर्ष आवेदनों की संख्या में कमी देखी जा रही है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है.

Etv Bharat
हज यात्रा के लिए इस वर्ष सबसे कम आवेदन (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से इस वर्ष अब तक हज यात्रा के लिए आवेदनों की संख्या में कमी देखी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक केवल 8109 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश का कोटा लगभग 28000 है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है, जब लगभग 19000 हज यात्री प्रदेश से हज के लिए गए थे.

हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर निर्धारित की गई है. इसे देखते हुए अभी भी उम्मीद की जा रही है, कि अंतिम दिनों में आवेदनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. अधिकारियों का कहना है, कि सामान्यत: अंतिम तिथियों में आवेदनों की संख्या बढ़ती है, संभव है कि यह संख्या कोटे के करीब पहुंच जाए.

इसे भी पढ़े-हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्यूल

विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष आवेदन कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें हज यात्रा के खर्चों में वृद्धि, आर्थिक कठिनाइयां, और कुछ विशेष परिस्थितियां शामिल हो सकती हैं. कुछ धार्मिक संस्थाओं का कहना है, कि लोगों में महामारी के बाद से विदेश यात्रा को लेकर एक प्रकार की झिझक भी देखी जा रही है.

इस बार हज यात्रा के लिए कम आवेदन मिलने पर प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं. जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-वेबसाइट पर घर बैठे मिलेगी हज यात्रा की पूरी जानकारी, मंत्री धर्मपाल सिंह और दानिश आजाद ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details