लखनऊ: उत्तर प्रदेश से इस वर्ष अब तक हज यात्रा के लिए आवेदनों की संख्या में कमी देखी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक केवल 8109 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश का कोटा लगभग 28000 है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है, जब लगभग 19000 हज यात्री प्रदेश से हज के लिए गए थे.
हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर निर्धारित की गई है. इसे देखते हुए अभी भी उम्मीद की जा रही है, कि अंतिम दिनों में आवेदनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. अधिकारियों का कहना है, कि सामान्यत: अंतिम तिथियों में आवेदनों की संख्या बढ़ती है, संभव है कि यह संख्या कोटे के करीब पहुंच जाए.
इसे भी पढ़े-हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्यूल