दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हज 2024: दिल्ली से अब तक कुल 26 हज फ्लाइट रवाना, 8920 हज यात्री पहुंचे पवित्र शहर मदीना - Haj 2024 - HAJ 2024

26 Hajj flights departed from Delhi: दिल्ली से अब तक कुल 26 हज फ्लाइट्स रवाना हो चुकी हैं. जिनमें कुल 8920 हज यात्री पवित्र शहर मदीना पहुंचे हैं.

कांग्रेस की जनसभा में सीएम केजरीवाल शामिल नहीं होंगे
कांग्रेस की जनसभा में सीएम केजरीवाल शामिल नहीं होंगे (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने शुक्रवार को हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी और उपकार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में लगाए गए हज कैंप का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हज कैंप में उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाओं को निरंतर जारी रखने और हर प्रकार से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक 9 मई 2024 से 17 मई 2024 तक 26 हज फ्लाइट से लगभग 8920 हज यात्री पवित्र शहर मदीना पहुंच चुके हैं. मदीना से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर हज यात्री भारत सरकार द्वारा मदीना में किए गए प्रशासनिक और चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट और खुश हैं.

ये भी पढ़ें: हज यात्रा को लेकर IGI एयरपोर्ट पर तीन शिफ्टों में की गई होमगार्ड जवानों की तैनाती

मदीना के आठ दिन के निवास के दौरान मस्जिद नब्वी में चालीस नमाजें पढ़ कर और वहां स्थित पैगंबर हजरत मुहम्मद के रौजे की जियारत करने के बाद हज यात्रियों का पहला जत्था 18 मई से खाना-काबा वाले पवित्र शहर मक्का के लिए प्रस्थान करना शुरू कर देगा. जहां पवित्र हज अदा करने और हज यात्रा के 40 से 45 दिन की अवधि बिताने के बाद 22 जून 2024 से भारत लौटने लगेंगे.

हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 हाजी पवित्र हज के लिए जाएंगे. इस में भारत सरकार द्वारा 1,40,025 जबकि प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स द्वारा 35 हजार हाजी हज पर जाएंगे. पूरे भारत में कुल 20 एंबरकेशन प्वाइंट से हज यात्री रवाना होते हैं. प्रथम चरण में दिल्ली से जाने वाले हाजियों की देश वापसी 22 जून से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: Haj 2024: बिना मेहरम 58 महिला हज यात्री मदीना के लिए दिल्ली से हुई रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details