रामपुर :चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शारजहां से फ्लाइट पहुंची थी. विमान से उतरे 36 सोना तस्करों को कस्टम विभाग ने पकड़ा था. इन्होंने 2 किलो सोना पेट में छिपाया था. उन्हें जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इस बीच 27 तस्कर चकमा देकर फरार हो गए थे. कस्टम ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी थी. इन सभी लोगों का कनेक्शन रामपुर के टांडा से है. इसे लेकर लखनऊ और बरेली की कस्टम विभाग की टीम रामपुर पहुंची. दो दिन से टीम वहीं पर है.
टीम ने रामपुर की तहसील टांडा पहुंचकर गोल्ड तस्कर के आकाओं और तस्करों को नोटिस जारी किया. टीम रविवार को भी जिले में मौजूद रही. सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों में 15 वे लोग हैं जो इस गोल्ड तस्करी के मास्टरमाइंड हैं. इनको कस्टम विभाग की टीम ने नोटिस दिया है. कई ऐसे लोग हैं सोने के पेट में छिपाकर लाए थे.