ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूट-बूट पहनकर शादी में पहुंचा चोर, मौका मिलते ही जेवरात से भरा बैग लेकर हुआ फरार - ग्वालियर शादी से महिला का बैग चोरी

Gwalior Woman Bag Stolen: ग्वालियर में एक सादी समारोह में कोट-पैंट पहने चोर ने नगदी-जेवरात से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

gwalior woman bag stolen
सूट बूट पहनकर शादी में पहुंचा चोर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 4:45 PM IST

सूट बूट पहनकर शादी में पहुंचा चोर

ग्वालियर। 'सूट बूट में आया कन्हैया' बैंड बजाने को आपने यह गाना सुना ही होगा, लेकिन ऐसा ही कुछ नजारा ग्वालियर की एक शादी में देखने को मिला. जब शादी कार्यक्रम में एक शख्स कोट-पैंट पहनकर पहुंचा. शादी शहर के एक मैरिज गार्डन से हो रही थी. जब सभी लोग शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी दौरान कोट-पैंट पहने हुए उस शख्स ने नगदी-जेवरात से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

शादी समारोह से महिला का बैग गायब

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिराल थाना क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. सभी घरवाले इस समारोह में व्यस्त थे. तभी समारोह में एक अज्ञात युवक गार्डन में घुस आया. इसके बात पर युवक ने देखा की सभी शादी में व्यस्त हैं, तो उसने महिलाओं के एक समूह को अपना टारगेट बनाया और कुछ देर उनके पास खड़े रहकर धीमे से एक महिला का लेडीज बैग उठा लिया, तत्काल मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया. इस अज्ञात शख्स द्वारा की गई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्ड हो गई. जब महिला ने अपना बैग देखा तो वो गायब था. इस बात से मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया. जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब घटना का पता चला.

यहां पढ़ें...

शादी-समारोह में सजग रहने की जरूरत

उक्त मामले को लेकर एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह घटना सिरोल थाना क्षेत्र है. जिसमें एक युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही एसपी मीणा ने सभी से अपील भी कि है की शादी विवाह के मामले में कार्यक्रम के दौरान सभी निश्चित रूप से व्यस्त रहते हैं, लेकिन व्यस्त होने के साथ ही हमें सजग रहने की भी आवश्यकता है और जरूरी सामान के बैग जिनमें कैश या ज्वेलरी होती है. उन्हें इधर-उधर ना रखते हुए संभाल कर रखने की आवश्यकता है इस पर अवश्य ध्यान दें.

Last Updated : Feb 5, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details