मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली पत्नी के रहते रचा ली दूसरी शादी, विरोध किया तो मौके पर 3 तलाक बोलकर तोड़ा रिश्ता - Gwalior triple talaq - GWALIOR TRIPLE TALAQ

ग्वालियर में एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली. जबकि बीते 4 साल से पहली पत्नी का केस चल रहा है. इसके बाद भी शख्स ने पत्नी को तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gwalior triple talaq
पहली पत्नी के रहते रचा ली दूसरी शादी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 5:12 PM IST

ग्वालियर।तीन तलाक के खिलाफ भले कानूनी कार्रवाई लगातार हो रही है लेकिन इस कानून का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है. मुस्लिम समाज में इस कड़े कानून के बाद भी तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही मामला शहर के कंपू इलाके में सामने आया है. जहां पान पत्ते की कोर्ट में रहने वाले सुल्तान खान ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली. महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सीएसपी किरण अहिरवार (ETV BHARAT)

शादी के बाद ही करने लगे प्रताड़ित

दरअसल, महिला और सुल्तान खान की शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. परेशान होकर महिला मायके में आकर रहने लगी. इस बीच उसे एक बच्चा भी हुआ, जो बीमारी के चलते नहीं रहा. इधर, महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया. यह प्रकरण अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है. जब महिला को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है तो वह 9 जुलाई को अपनी ससुराल पान पत्ते की गोठ पहुंची. महिला ने पति से पूछा कि उससे तलाक लिए बिना वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है.

ALSO READ :

बीच सड़क पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब मासूम के साथ दर-दर भटक रही है महिला

पत्नी की जरा सी बात पर आगबबूला हुआ पति, कुवैत से व्हाट्सएप कॉल पर दे दिया तीन तलाक

दूसरी शादी करने पर पुलिस में की शिकायत

जब पत्नी ने दूसरी शादी का विरोध किया तो सुल्तान खान ने उसे मौके पर ही तीन बार तलाक बोलकर अपने परिवार के सदस्यों के सामने चलता कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने में की लेकिन महिला थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में महिला पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई. महिला को वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला थाने भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में सीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details