ग्वालियर।तीन तलाक के खिलाफ भले कानूनी कार्रवाई लगातार हो रही है लेकिन इस कानून का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है. मुस्लिम समाज में इस कड़े कानून के बाद भी तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही मामला शहर के कंपू इलाके में सामने आया है. जहां पान पत्ते की कोर्ट में रहने वाले सुल्तान खान ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली. महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
शादी के बाद ही करने लगे प्रताड़ित
दरअसल, महिला और सुल्तान खान की शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. परेशान होकर महिला मायके में आकर रहने लगी. इस बीच उसे एक बच्चा भी हुआ, जो बीमारी के चलते नहीं रहा. इधर, महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया. यह प्रकरण अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है. जब महिला को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है तो वह 9 जुलाई को अपनी ससुराल पान पत्ते की गोठ पहुंची. महिला ने पति से पूछा कि उससे तलाक लिए बिना वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है.
ALSO READ : |