मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताली ठोकते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे किन्नर, अधिकारियों से मदद के लिए लगाई गुहार जानिए वजह - कब्रिस्तान पर कब्जा करने की शिकायत

Gwalior Transgender Problem:किन्नर समाज के कुछ लोग ताली ठोकते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई.उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर बने कब्रिस्तान पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.

कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत
gwalior transgender problem

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 10:32 PM IST

किन्नर समाज ने कब्रिस्तान पर कब्जा करने की शिकायत की

ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर स्थित एसपी कार्यालय में ताली ठोकते हुए किन्नरों के पहुंचने पर सभी चौंक गए. बाद में उन्होंने बताया कि वे एसपी साहब से गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उनके कब्रिस्तान पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्या को सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

क्या है मामला

ग्वालियर एसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर समाज के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि शहर के शील नगर में उनके समाज का एक कब्रिस्तान है. जिसमें उनके समाज के बुजुर्गों की कब्रें भी मौजूद हैं. इस कब्रिस्तान पर विकास राजपूत नाम का व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर रहा है. समाज के लोगों का कहना है कि फर्जी रजिस्ट्री करवाकर उस जगह पर अपना कब्जा दिखा रहा है. जब हमने उसे उस जगह को छोड़ने की बात कही तो उसने हम सभी से 40 लाख रुपये की मांग की है.

धमकी देकर कर रहा परेशान

अपनी मदद की गुहार लेकर आए समाज के लोगों ने बताया कि जो व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है, रात-रात भर फोन करके धमकियां देता है और उल्टी सीधी बातें करता है. वह व्यक्ति खुद को पुलिस विभाग में वाहन चालक बताता है. वह धमकी देता है कि पुलिस मेरे साथ है तुम्हारे साथ नहीं. तुम लोग कुछ नहीं कर सकते हो. समाज के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की मांग की है. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि जब हम कुछ दिनों के लिए सभी लोग बाहर गए हुए थे तभी उस व्यक्ति ने वहां पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था. उसने वहां पिलर खड़े करवा दिए हैं. रोज रात में जाकर वहीं शराब भी पीता है.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का

इस मामले को लेकर एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि किन्नर समाज के कुछ लोग अपनी जमीन विवाद को लेकर आए थे. जिन्होंने बताया था कि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है और उनकी किसी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. इस दौरान अभी कब्रिस्तान की जमीन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. मामले की जांचकर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 7, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details