मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर भगवान!, चप्पल उतारकर किया प्रणाम, फिर उड़ा ले गए पेटी

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोर दान पेटी का ताला तोड़कर कैश उड़ा ले गए.

SHRI HANUMAN TEMPLE THEFT
हनुमान मंदिर में चोरों ने बोला धावा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 10 hours ago

ग्वालियर: शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मंदिर में बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर आधी रात को मंदिर की दीवार फांदकर घुस गए. चप्पलों को गेट पर उतारने के बाद दरबार को प्रणाम किया. फिर मंदिर में रखी दान पेटी पर हाथ साफ करके फरार हो गए.

नकबजनी में महारत रखने वालों से ली जाएगी मदद

दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट के करीब मौजूद एक हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी. मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए लेकर फरार हो गए थे. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का चेहरा दिखाई दे रहा है. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नकबजनी जैसे अपराधों में महारत रखने वाले लोगों से चोरों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद (ETV Bharat)

आरोपियों की तलाश जारी

गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर गए तो दान पेटी का लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद पुजारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मंदिर में हुई चोरी पर बहोडापुर के थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, " सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के आधार पर जल्दी ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी." सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने पहले दान पेटी को ही ले जाने की कोशिश की, लेकिन दान पेटी जंजीर से बंधी हुई थी. जिसकी वजह से आरोपियों ने पेटी के लॉक को तोड़कर उसमें रखी नकदी उड़ा ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details