ग्वालियर : आज सोशल मीडिया के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स चलाना न आता हो लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए हो जाए कि उसे सोशल मीडिया चलाना नहीं आता हो. बात भले ही चौंकाने वाली है लेकिन ग्वालियर पुलिस द्वारा ऐसे ही एक हत्याकांड का खुलासा किया गया है जिसमें एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी और ममेरे भाई ने मिलकर कर दी.
सिर कुचल कर कुएं में फेंका
मामला ग्वालियर देहात के उटिला थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम बोगीपुरा में रोड किनारे खेत में बने कुएं में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. सूचना पर उटीला थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की, जिसमें एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए. शुरुआती जांच में ही युवक की हत्या होना जाहिर हो चुका था, जिसके बाद पुलिस ने हर एंगल से तफ्तीश शुरू की.
पत्नी ने मृतक पति को पहचानने से किया इनकार
इस केस में सबसे बड़ी बात यह थी कि मृतक की पहचान नहीं थी, क्योंकि पत्थर से उसका सिरल कुचल दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के जिले के साथ ही सभी थानों को सूचना दे दी थी. इसके बाद ई-रक्षक ऐप के माध्यम से हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान महावीर शरण कौरव के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के परिजन को सूचना दी गई लेकिन घर वालों पर पुलिस का श़क तब गहरा गया जब मृतक की पत्नी ने बार-बार पूछने के बाद भी अपने ही पति को पहचानने से इनकार कर दिया.