मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के चक्कर में कर दी पति की हत्या, पत्नी को चाहिए था एडवांस पति - Gwalior Shocking Murder - GWALIOR SHOCKING MURDER

ग्वालियर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक चौंकाने वाली कहानी सामने लाई है. इस अंधे कत्ल में युवक की हत्या उसकी पत्नी और ममेरे भाई द्वारा करने का पता चला, सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि आरोपी पत्नी को एडवांस पति चाहिए था पर मृतक सोशल मीडिया चलाना नहीं जानता था, जो उसकी मौत की वजह बन गई.

GWALIOR SHOCKING MURDER WIFE PLANS HUSBAND MURDER
सोशल मीडिया के चक्कर में कर दी पति की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:38 PM IST

ग्वालियर : आज सोशल मीडिया के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स चलाना न आता हो लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए हो जाए कि उसे सोशल मीडिया चलाना नहीं आता हो. बात भले ही चौंकाने वाली है लेकिन ग्वालियर पुलिस द्वारा ऐसे ही एक हत्याकांड का खुलासा किया गया है जिसमें एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी और ममेरे भाई ने मिलकर कर दी.

हत्याकांड का खुलासा करते ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Etv Bharat)

सिर कुचल कर कुएं में फेंका

मामला ग्वालियर देहात के उटिला थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम बोगीपुरा में रोड किनारे खेत में बने कुएं में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. सूचना पर उटीला थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की, जिसमें एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए. शुरुआती जांच में ही युवक की हत्या होना जाहिर हो चुका था, जिसके बाद पुलिस ने हर एंगल से तफ्तीश शुरू की.

पत्नी ने मृतक पति को पहचानने से किया इनकार

इस केस में सबसे बड़ी बात यह थी कि मृतक की पहचान नहीं थी, क्योंकि पत्थर से उसका सिरल कुचल दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के जिले के साथ ही सभी थानों को सूचना दे दी थी. इसके बाद ई-रक्षक ऐप के माध्यम से हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान महावीर शरण कौरव के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के परिजन को सूचना दी गई लेकिन घर वालों पर पुलिस का श़क तब गहरा गया जब मृतक की पत्नी ने बार-बार पूछने के बाद भी अपने ही पति को पहचानने से इनकार कर दिया.

प्रेमी के साथ पत्नी के होने के सबूत

ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम शियाज ने कहा, '' मामले में पत्नी पर शक होने पर पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाइल को चेक किया तो मोबाइल पूरा फॉर्मेट मिला, जिससे शक और गहराता गया. जब आरोपी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई. आरोपी महिला ने बताया कि उसने पति के ममेरे भाई के साथ पति की हत्या करने के लिए साजिश रची. उसके बाद ममेरे भाई ने युवक को नशा करने के बहाने खेत पर बुलाया और उसके बाद पति को मौत के घाट उतार दिया.''

Read more -

इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें कर शादीशुदा युवक ने युवती को फंसाया, फिर किया दुष्कर्म

सोशल मीडिया बना हत्या की जड़

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला अपने पति से इस बात को लेकर परेशान थी कि वह सोशल मीडिया के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानता था. कुछ समय पहले वह उसके पति के ममेरे भाई के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर जुड़ गई थी. दोनों में बातचीत हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. ऐसे में पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने यह साज़िश रची थी. इस हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार होकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए थे और पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details