9वीं की छात्रा ने आत्महत्या से पहले लिखा- भूत बनकर डराऊंगी, सुसाइड नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे - 9th Class Girl Commits Suicide - 9TH CLASS GIRL COMMITS SUICIDE
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले 9वीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. वहीं अब छात्रा के सुसाइड नोट से ऐसी बातें सामने आईं जिसे पढ़कर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. वहीं सुसाइड करने वाली छात्रा ने आत्महत्या से पहले अपनी सहेली को मैसेज में लिखा कि मैं तुम्हें भूत बनकर डराऊंगी. इस मामले में पुलिस को ऐसे ही कई चौकानें वाले सबूत मिले हैं.
9वीं की छात्रा के आत्महत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे (Etv Bharat Graphics)
ग्वालियर.तीन दिन पहले भिंड रोड स्थित सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 9वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था, पहले परिजनों का कहना था कि लड़की की हत्या की गई है. लेकिन स्कूली छात्रा के मामले में पुलिस को अब कुछ चौकानें वाले सबूत मिले हैं, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इन सबूतों से ये तो साबित हो रहा है कि छात्रा ने आत्महत्या की थी लेकिन उसने जो बातें लिखीं वो काफी डरावनी और हैरान करने वाली हैं.
9वीं की छात्रा के आत्महत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे (Etv Bharat)
मैं तुम्हें भूत बनकर डराऊंगी
छात्रा ने मौत से पहले अपने कुछ मोबाइल मैसेज में अपनी मानसिक परेशानी का भी जिक्र किया है. छात्रा ने लिखा कि उसका कोई दोस्त नहीं है. किसी सहेली से उसकी अनबन भी चल रही थी. इसी सहेली को उसने भूत बनकर डराने की बात भी अपने आखिरी मैसेज में लिखी है. साथ ही सहेली को गुड बाय भी लिखा है. पुलिस के मुताबिक छात्रा ने अपने अंतिम मैसेज में साफ तौर पर लिखा कि मैं तुम्हें भूत बनकर डराऊंगी, जो उसकी मानसिक पीड़ा को दर्शाता है.
सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट जहां छात्रा ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)
गौरतबल है कि शुक्रवार रात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट में लोगों ने आठवीं मंजिल से 9वीं की छात्रा वर्षा तिवारी को गिरते देखा था. पुलिस इसे सुसाइड का केस मानकर चल रही थी जबकि घर वालों ने दावा किया था कि उनकी लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. लड़की के सिर में चोट नहीं लगने की वजह से भी मामले को संदेहास्पद माना था.
सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट जहां छात्रा ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)
आत्महत्या कभी कोई समाधान नहीं
अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आते हैं, या आप किसी मित्र के बारे में लेकर चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर मदद ले सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध). साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.