ग्वालियर: ग्वालियर में बड़े व्यापारी के बेटे के अपहरण कांड में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मोनू सिंह और भूरा सिंह मुरैना के जीगनी इलाके के रहने वाले हैं. ये दोनों चाचा-भतीजा हैं. पुलिस ने बुधवार को इन दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला. खास बात यह है कि भूरा सिंह इस परिवार का बेहद करीबी है. मोनू और भूरा गुर्जर ने अपने ऊपर चल रहे करोड़ों के कर्ज को चुकाने के लिए यह साजिश रची. उनको लगता था कि संकट के समय शिवाय के पिता राहुल गुप्ता उससे मदद मांगेंगे और वह बच्चे की सकुशल रिहाई में मीडिएटर की भूमिका निभाते हुए एक करोड़ की राशि वसूल लेंगे. इससे उनका कर्ज कुछ काम हो जाएगा.
अपहरण कांड में कुल 7 आरोपी
पुलिस ने इस मामले में कुल 7 आरोपी बनाए हैं. इनमें बंटी और राहुल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि धम्मू उर्फ धर्मेंद्र, राहुल कंसाना और भोला फिलहाल फरार हैं. उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी की सुबह शिवाय का उस समय बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया था, जब वह अपनी मां आरती के साथ स्कूल बस पकड़ने जा रहा था. मुरार के सीपी कॉलोनी में घटी यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. आईजी अरविंद सक्सेना ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया था.