मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने मनमानी तरीके से वसूली लाखों फीस, कलेक्टर ने लगाई फटकार, अब करना पड़ेगा वापस - Gwalior Schools Take Extra Fees - GWALIOR SCHOOLS TAKE EXTRA FEES

ग्वालियर शहर के तीन स्कूल, कार्मल कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल और रामश्री किड्स स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मनमाने तरीके से 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर फीस वसूल ली. अभिभावकों की शिकायत के आधार पर जांच कराने के बाद कलेक्टर ने 1 महीने के अन्दर तीनों स्कूलों को अभिभावकों के पैसे वापस करने का निर्देश दिया है.

ORDER TO RETURN FEES WITHIN 1 MONTH
जिला प्रशासन ने तीनों स्कूलों को फीस वापस करने का दिया निर्देश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:43 PM IST

ग्वालियर के तीन स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाकर अभिभावकों से की वसूली (ETV Bharat)

ग्वालियर। शहर के तीन नामी-गिरामी स्कूलों पर लगाम कसते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है. जिला प्रशासन ने न सिर्फ नोटिस जारी किया है, बल्कि निर्देश भी दिया है कि वह वसूली गई फीस एक महीने के भीतर अभिभावकों वापस लौटाएं. ये राशि 15 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है. इन स्कूल संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने बिना उचित कारण बताए और प्रशासन की जानकारी में लाए बिना अभिभावकों से बढ़ा कर फीस वसूल ली.

तीन स्कूलों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाई

शिक्षा के अधिकार के अधिनियम 2020 के प्रावधानों को अनदेखा करते हुए शहर के तीन नामी गिरामी स्कूल, कार्मल कन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल, राम श्री किड्स स्कूल और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने मनमाने ढ़ंग से फीस बढ़ा दी. बढ़ी हुई फीस बच्चों के अभिभावकों से स्कूल वालों ने वसूल भी ली. फीस बढ़ोत्तरी को लेकर शहर के करीब 35 स्कूलों की शिकायतें प्रशासन को मिली थीं. शिकायत के आधार पर स्कूलों का निरीक्षण कराया गया. जिसमें पाया गया कि कार्मल कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल और रामश्री किड्स स्कूल नामक स्कूलों ने नियम के विरुद्ध 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाकर वसूली है. नियमानुसार फीस बढ़ाने से पहले स्कूल संचालकों को बच्चों के अभिभावकों को कारण बताया जाना जरूरी है. जिला प्रशासन के अफसरों को भी बढ़ी हुई फीस को लेकर जानकारी देना जरूरी होता है.

15 लाख रुपये वसूले

निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने तीनों स्कूलों को नोटिस जारी कर बढ़ाकर वसूली हुई फीस अभिभावकों को 1 महीने के अन्दर लौटाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश का पालन नहीं करने पर उनकी मान्यता पर भी तलवार लटक सकती है. इसके अलावा बाकि स्कूलों को भी नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे भी फीस बढ़ाने के कारण पूछे गए हैं. तीनों स्कूलों को मिलाकर 15 लाख रुपये से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को लौटाना पडे़गा.

ये भी पढ़ें:

महानआर्यमन सिंधिया से बड़ी धोखाधड़ी, करीबी ने पीठ में घोंपा छुरा, फल-सब्जी खरीदना भी मुश्किल

जुलाई में मध्य प्रदेश सरकार लाएगी 3 नए बिल; गाड़ी खरीदना होगा मुश्किल, कुत्ता बिल्ली पालना नामुमकिन

1 महीने के भीतर पैसा लौटाने का निर्देश

ग्वालियर कलेक्टर, रुचिका चौहान ने बताया कि "जांच में तीन स्कूल सामने आयें हैं. जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाई है. मामले को पूरा एनालिसिस करने के बाद बच्चों के अभिभावकों के खाते में एक महीने के अन्दर फीस वापस करने का निर्देश जारी कर दिया है. फीस बढ़ाने वाले तीन स्कूल कार्मल कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल और श्रीराम किड्स स्कूल है. इन तीनों स्कूलों को हमने आर्डर की कॉपी भेज दी है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details