मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में जब बाइक टकराते ही दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन - Road rage incident in Gwalior

ग्वालियर में बीच बाजार दो भाइयों के बीच मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान महिलाओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. लोग बीचबचाव करने की जगह मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे.

ROAD RAGE INCIDENT IN GWALIOR
दो भाइयों की बाइक टकराने के बाद मारपीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 2:42 PM IST

ग्वालियर।वे दिन गये जब लोग कहीं झगड़ा हो तो सुलझाने बीचबचाव करने आते थे. अब सोशल मीडिया का ज़माना है. लोगों की भावनाएं भी सिर्फ़ सोशल मीडिया तक सिमट गई हैं. ऐसा ही वाकया ग्वालियर में देखने को मिला. दो भाइयों की बाइक आपस में टकरा गई. इसके बाद बाइक पर बैठी महिलाएं भिड़ गईं. इस दौरान किसी ने भी बीचबचाव करने की जहमत नहीं उठाई. अपने मोबाइल से वीडियो शूट करने की जरूर होड़ लग गई.

दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे (ETV BHARAT)

दो भाइयों की बाइक टकराने के बाद मारपीट

घटना गुरुवार की है. शहर के शिंदे की छावनी इलाक़े में दो बाइक सवार आपस में टकरा गये. दोनों रिश्ते में भाई हैं. उनकी बाइक पर महिलाएं बैठी थीं. अचानक हुए विवाद को लेकर पहले तो दोनों बाइक सवारों और महिलाओं में विवाद हुआ. कुछ ही देर में मारपीट होने लगी. दोनों बाइक पर बैठी महिलाओं के बीच भी जमकर मारपीट हुई. ये पूरा हंगामा बीच सड़क पर चल रहा था. वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पानी बहता देख आगबबूला हुईं शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष, कमरे में बंद कर की पंप अटेंडर की धुनाई

पति को घर से निकालकर प्रेमी के साथ मौज करने निकली पत्नी, विरोध करने पर कर दी धुनाई

किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुषों द्वारा महिलाओं से मारपीट अभद्र भाषा और गालीगलौज दी जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन इस घटना की शिकायत किसी ने नहीं की. लेकिन अब मारपीट का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है. यदि कोई भी शिकायत करने के लिए आता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details