ग्वालियर।ग्वालियर में एक परिवार की खुशियां एक हादसे में लुट गयीं. एक शादी समारोह से भिंड के मालनपुर से मुरैना के बामौर ऑटो रिक्शा से लौट रहे परिवार के चार सदस्य सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. ये हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके से गुजरे ग्वालियर आगरा हाईवे पर हुआ. तेज रफ्तार ट्रक की ऑटो से भिंडत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेटी के ससुराल से लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि, बामौर के रहने वाले नरेश बाल्मीक अपनी बेटी निशा के देवर की शादी के लिए भात देने भिंड के मालनपुर गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा, बेटा राहुल और भतीजी अंकिता भी साथ गई थी. कार्यक्रम के समापन के बाद जब वे ऑटो से लौट रहे थे.इसी दौरान, ग्वालियर आगरा हाईवे पर ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके के बरौआ गांव के पास अचानक तेज़ रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ऑटो में सवार रमेश और उनकी पत्नी, बेटा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी.
Also Read: |