ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुजरा आगरा झांसी हाईवे अब मौत का हाईवे बनता जा रहा है. एक दिन पहले जहां ग्वालियर के पुरानी छावनी में एक ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं शुक्रवार को एक बार फिर इसी हाईवे के सिकरौदा चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली. जिसमें 1 साल का मासूम भी नहीं रहा. घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया.
हादसे में लुट गयी दो परिवारों की खुशियां
पीड़ित परिजनों से पता चला कि मुरैना जिले के रायरू केका रहने वाला 25 वर्षीय करण कुशवाहा अपनी बहन मालती 1 साल के भांजे मोहित और भांजी को ससुराल छोड़ने बाइक से भितरवार के बागबई गांव जा रहा था. इसी बीच जब ग्वालियर बायपास होते हुए नेशनल हाईवे के सिकरौदा चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और बाइक को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिसकी वजह से करण उसकी बहन मालती और भांजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार भाजी गंभीर रूप से घायल हो गई.
तीन घंटे में 12 किलोमीटर जाम रहा नेशनल हाईवे
इस दर्दनाक हादसे को जिसने देखा वह आक्रोश से भर गया. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पड़कर उसकी जमकर मारपीट कर दी. यहां तक की मौके पर पहुंचे परिजनों और घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस के पहुंचने तक पूरे नेशनल हाईवे पर करीब 10 से 12 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था.