ग्वालियर। एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. सभी को सोमवार के दिन रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी न किसी रूप में हिस्सा बनकर पुण्य लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके पीछे हमारे कई साधु संतों, कार सेवकों ने बलिदान दिया है. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह दिन हम सबके सामने आया है पूरा देश राममय हो गया है.
सदियों पुरानी तपस्या पूरी
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि कल प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या जी में हो रही है. यह मुराद करोड़ों लोगों की 500 साल पुरानी है.अनेक साधु संत, समाजसेवी और कारसेवकों के बलिदान के बाद यह दिन हम लोगों को देखने को मिल रहा है. हमें इस महत्वपूर्ण क्षण के साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है. यह निश्चित रूप से ईश्वर की बड़ी कृपा है. सदियों पुरानी तपस्या पूरी हो रही है.