मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में पुजारी ने की आत्महत्या, गर्भ गृह में मिला शव, ग्रामीणों का दावा-भगवान शिव से करते थे बातें - gwalior Priest commits suicide - GWALIOR PRIEST COMMITS SUICIDE

ग्वालियर के बिजौली इलाके में शिव मंदिर के अंदर पुजारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. गर्भ गृह में शिवलिंग के पास पुजारी का शव मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन 70 साल के उम्रदराज पुजारी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसको लेकर गांव में चर्चाएं हो रही हैं.

GWALIOR PRIEST COMMITS SUICIDE
शिव मंदिर में पुजारी ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:31 AM IST

Updated : May 13, 2024, 7:34 AM IST

शिव मंदिर में पुजारी का शव मिला (Etv Bharat)

ग्वालियर। जिले के बिजौली इलाके के खेड़ा गांव में भगवान शिव के मंदिर में एक पुजारी रमेश बाबा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बाबा तकरीबन 70 साल से ज्यादा की उम्र के थे. वह 17 साल की उम्र में ही इस मंदिर पर भगवान की सेवा में आ गए थे, तब से वह यहीं रहते थे. ग्रामीणों ने जब सुबह गर्भ गृह में शिवलिंग के पुजारी का शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

भगवान शिव से बातें करते थे पुजारी

बाबा रमेश महाराज के बारे में चर्चा है कि वह अकेले ही घंटों मंदिर में बैठे रहते थे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह भगवान से काफी देर तक चर्चा करते रहते थे. यदि उन्होंने किसी के लिए भगवान से कुछ मांगा और वह पूरा नहीं हुआ तो वह रूठ भी जाया करते थे और दो-तीन दिन तक बिना अन्न जल के रहते थे. उम्र दराज रमेश महाराज ने किन परिस्थितियों में यह आत्महत्या की है, यह किसी को भी समझ नहीं आ रहा है.

Also Read:

उज्जैन में साधु-संतों का हाईवोल्टेज ड्रामा, ठगी की FIR दर्ज होते ही महिला महामंडलेश्वर ने किया सुसाइड का प्रयास - Mahamandaleshwar Attempt Suicide

इंदौर में युवक ने रात में भाई का मनाया बर्थडे, दूसरे दिन सुबह कर ली आत्महत्या - Indore Hostel Caretaker Suicide

इंदौर में कर्ज से तंग आकर सेल्समैन ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट भी छोड़े

आखिर क्यों पुजारी ने उठाया ऐसा कदम

ग्रामीणों ने इतना जरूर कहा है कि वह भगवान से बेहद प्रेम करते थे और उनके लगाव के कारण ही वे इस छोटे से मंदिर में ही रहते थे. शिवलिंग और नंदी के इस महादेव मंदिर में ग्रामीणों की बेहद आस्था है. रमेश महाराज ने अपनी पूरी उम्र इसी मंदिर में गुजार दी थी. उम्र के आखिरी पड़ाव में आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आत्मघाती जैसा कदम उठाना पड़ा. इसे लेकर गांव में अलग-अलग चर्चाएं हैं. फिलहाल बिजौली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : May 13, 2024, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details