मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर आई मुस्कान, पुलिस ने सवा करोड़ कीमत के खोए मोबाइल लौटाए - Gwalior Police Search Mobiles - GWALIOR POLICE SEARCH MOBILES

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने सैकड़ों चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है. ये वे लोग हैं, जो कहीं चोरी तो कहीं गलती के शिकार हुए हैं, जिनके मोबाइल फोन कभी चोरों के हाथ लगे तो कुछ लोगों के मोबाइल फोन गुम हुए थे. ऐसे ही सैकड़ों फोन पुलिस ने पिछले 3 महीने में ढूंढ निकाले हैं बरामद कर लिए हैं और रविवार को ये बरामद किये मोबाइल वापस लौटाए हैं.

GWALIOR POLICE SEARCH MOBILES
ग्वालियर पुलिस ने जब्त किए मोबाइल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 3:31 PM IST

ग्वालियर पुलिस ने जब्त किए मोबाइल (ETV Bharat)

ग्वालियर।किसी को दान में लाखों रुपए दिए जाएं तो भी दुख नहीं होता है, लेकिन जेब से अगर एक रुपया भी गिर जाए तो दिमाग टेंशन में आ जाता है, तो सोचिए जब किसी का मोबाइल फोन जिसके बिना लोग एक पल नहीं रह पाते, चोरी हो जाए लूट लिया जाए यह गलती से कहीं गुम हो जाएं तो क्या बीतेगी और ऐसे ही सैकड़ों लोग हर रोद इन घटनाओं का शिकार होते भी हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने ऐसे ही सैकड़ों लोगों की मुस्कान रविवार को लौटाने का काम किया है.

दो साल में खोये 501 मोबाइल, तीन महीने में रिकवर

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में ऐसे ही 501 मोबाइल फोन उपलब्ध कराए हैं. जो किसी से चोरी तो किसी से गुम हुए थे. इन सभी मोबाइल को पुलिस और सायबर सेल ने बीते तीन महीने में ढूंढकर बरामद किया है. ये मोबाइल फोन रविवार को उनके मालिकों को लौटाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने धर्मवीर सिंह कहते हैं कि 'आज के समय में मोबाइल फोन बहुत ही जरूरी चीज हो गई है और उसका उपयोग लगभग सभी करते हैं. ऐसे में इन स्मार्ट फोन का गुम जाना एक ऐसी प्रक्रिया हो गई है. जिससे लगभग हर कोई गुजरता ही है.

मददगार है दूरसंचार विभाग का CIER पोर्टल

यदि आपका मोबाइल खो जाता है, तो पुलिस कंप्लेंट करने के बाद सीआईईआर (सीआईआर) पोर्टल पर जाकर अपने फोन को ब्लॉक करा दें. जिससे यह आपके फोन का IMEI नंबर ब्लैक लिस्टेड कर देता है और जब भी कोई उस फोन में नया सिम कार्ड इन्सर्ट करता है, तो उसका एक अलर्ट सीधा पुलिस के पास पहुंचता है, क्योंकि CIER पोर्टल सीधा पुलिस से भी कनेक्टेड है. उन्होंने बताया कि इन सभी मोबाइल को रिकवर करने में इस पोर्टल की भी काफी मदद रही है.

ग्वालियर पुलिस ने जब्त किए मोबाइल (ETV Bharat)

उपभोक्ताओं को लौटाए मोबाइल फोन

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 'रिकवर किए गए 501 मोबाइल की कीमत लगभग एक करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक है. ये सभी करीब पिछले 1- दो सालों में चोरी हुए थे, ऐसे में क्या या पोर्टल पुलिस के साथ साथ आम आदमी के भी लिए मददगार साबित होता है. इसकी जानकारी सभी को होना चाहिए. इन सभी बरामद हुए 501 मोबाइल बाजार के उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है. कुछ उपभोक्ता आए हैं बाकियों से संपर्क किया जा रहा है. मोबाइल लौटाने की इस प्रक्रिया से उपभोक्ता काफी खुश हैं, जिनके खोए हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल गए हैं.

अलग अलग राज्यों से ट्रेस कर बरामद किए हैं मोबाइल फोन

पुलिस के मुताबिक ये सभी मोबाइल फोन ग्वालियर के हर तबके के लोगों के हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इन मोबाइल फोन को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल और यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया है.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम घोटाले के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ अब पानी चोरी की FIR

दमोह में भ्रष्टाचार पर कलेक्टर का प्रहार, राजीव गांधी वाटरशेड के कार्यों में गड़बड़ियां करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

मोबाइल मिलने की खुशी, पुलिस की सराहना

वही अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस लेने पहुंचे उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी. उन्होंने पुलिस द्वारा सक्रियता से इस कार्य को पूरा करने की खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details