ग्वालियर।आपने ऑनलाइन ठगी के तो कई मामले सुने होंगे लेकिन ग्वालियर में कॉल पर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दुकानदार को डराने धमकाने का मामला जरा हटकर है, क्योंकि उस फर्जी अधिकारी का दांव दुकानदार की सजगता से उल्टा पड़ गया. फरियादी तो नहीं डरा लेकिन फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करने वाला जरूर सलाखों के पीछे पहुंच गया. जानकार हैरान होंगे की ये आरोपी पुलिस में नहीं पर पुलिस के लिए कई बार काम कर चुका है.
कॉल पर कहा- 'साहब के पास शिकायत आई है'
असल में ग्वालियर में रहने वाले फरियादी राजकुमार इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक हैं. उन्होंने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी उन्हें एक व्यक्ति कॉल कर धमकी दे रहा है जो अपने आपको ग्वालियर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा है और कह रहा है कि उसके खिलाफ शिकायत आयी है कि उन्होंने अपने कुछ कर्मचारियों का पेमेंट नहीं दिया है. जल्द पेमेंट कर दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा.
फरियादी ने एएसपी से मिलकर की शिकायत
फरियादी ने बताया कि ''गाली गलौच के साथ ही वह (फर्जी अधिकारी) उसे मिलने के लिये भी बुला रहा था. ये कॉल उसे शनिवार को आया था. इससे पहले भी कुछ कॉल उसे धमकी भरे मिले थे लेकिन इस बार क्राइम ब्रांच के नाम पर काल आया था. इसके बाद सोमवार को फरियादी एसपी कार्यालय पहुंचा और एएसपी से मिल कर सारी बात बतायी.''
SAF की वर्दी में व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो
जब एएसपी ने दोनों लोगों की बातचीत सुनी तो उनका दिमाग भी चकरा गया. उन्होंने तुरंत जब क्राइम ब्रांच पता किया तो वह फर्जी आदमी निकला जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था. गजब की बात तो यह भी थी कि जिस फोन से उसने बातचीत की उस नंबर के व्हाट्सअप पर भी आरोपी ने पुलिस की वर्दी में ही प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी. मामला समझते ही तुरंत फरियादी की मदद से क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है.