मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैलो, क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस अधिकारी, जानिये कैसे हुई गिरफ्तारी - ग्वालियर में फर्जी पुलिस गिरफ्तार

Gwalior Fake Crime Branch officer Arrest: ग्वालियर पुलिस ने खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस का अधिकारी बनकर दुकानदार से ठगी का प्रयास कर रहे फर्जी अधिकारी की गिरफ्तारी की है. ये आरोपी फरियादी दुकानदार की सजगता के चलते पकड़ा गया.

fake crime branch officer arrest
ग्वालियर में फर्जी पुलिस गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 8:39 PM IST

असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी

ग्वालियर।आपने ऑनलाइन ठगी के तो कई मामले सुने होंगे लेकिन ग्वालियर में कॉल पर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दुकानदार को डराने धमकाने का मामला जरा हटकर है, क्योंकि उस फर्जी अधिकारी का दांव दुकानदार की सजगता से उल्टा पड़ गया. फरियादी तो नहीं डरा लेकिन फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करने वाला जरूर सलाखों के पीछे पहुंच गया. जानकार हैरान होंगे की ये आरोपी पुलिस में नहीं पर पुलिस के लिए कई बार काम कर चुका है.

कॉल पर कहा- 'साहब के पास शिकायत आई है'

असल में ग्वालियर में रहने वाले फरियादी राजकुमार इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक हैं. उन्होंने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी उन्हें एक व्यक्ति कॉल कर धमकी दे रहा है जो अपने आपको ग्वालियर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा है और कह रहा है कि उसके खिलाफ शिकायत आयी है कि उन्होंने अपने कुछ कर्मचारियों का पेमेंट नहीं दिया है. जल्द पेमेंट कर दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा.

फरियादी ने एएसपी से मिलकर की शिकायत

फरियादी ने बताया कि ''गाली गलौच के साथ ही वह (फर्जी अधिकारी) उसे मिलने के लिये भी बुला रहा था. ये कॉल उसे शनिवार को आया था. इससे पहले भी कुछ कॉल उसे धमकी भरे मिले थे लेकिन इस बार क्राइम ब्रांच के नाम पर काल आया था. इसके बाद सोमवार को फरियादी एसपी कार्यालय पहुंचा और एएसपी से मिल कर सारी बात बतायी.''

SAF की वर्दी में व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो

जब एएसपी ने दोनों लोगों की बातचीत सुनी तो उनका दिमाग भी चकरा गया. उन्होंने तुरंत जब क्राइम ब्रांच पता किया तो वह फर्जी आदमी निकला जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था. गजब की बात तो यह भी थी कि जिस फोन से उसने बातचीत की उस नंबर के व्हाट्सअप पर भी आरोपी ने पुलिस की वर्दी में ही प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी. मामला समझते ही तुरंत फरियादी की मदद से क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Also Read:

Jabalpur Fake Military Officer: मिलिट्री का अधिकारी बनकर घूम रहा था शख्स, इंटेलीजेंस ने किया गिरफ्तार, कैंट पुलिस कर रही पूछताछ

Indore Crime News: इंदौर में आर्मी इंटेलिजेंस का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी, आरोपी ने पुलिस को भी बनाया शिकार

MP: फर्जी NCB अधिकारी का कारनामा, महिलाओं को निशाना बना रचाई 7 शादियां, डिप्टी रेंजर पत्नी ने खोले राज

पुलिस टीमों के लिए ड्राइवरी करता था आरोपी

एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ''आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह झांसी का रहने वाला है और करीब 10 साल ग्वालियर में प्राइवेट टूर एंड ट्रैवेल्स के लिए ड्राइवर रहा है. जिसमें कई बार पुलिस टीमों के बाहर जाने के लिए पुलिस द्वारा जो गाड़ियां हायर की गई उनमें भी वह कई बार साथ में जा चुका था. आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.''

Last Updated : Mar 4, 2024, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details