ग्वालियर।नगर निगम में बीते 6 महीने से इस बात पर हंगामा हो रहा था कि यहां बाबुओं को इंजीनियर बना दिया गया है. क्लर्क जैसे कर्मचारी जोनल ऑफिसर, इंजीनियर, उपायुक्त बन गए है. नगर निगम में जो लोग दूसरे विभागों से आये हैं उनमें से दो दर्जन से ज्यादा निगम के अफसर दागी हैं. ऐसे में मंगलवार को परिषद ने बड़ा फैसला लिया. अब क्लर्क की जगह क्लर्क ही काम करेंगे. जरूरत पड़ती है तो केवल एक पद पर प्रमोशन हो सकता है. साथ ही जो जिस पद के लिए नियुक्त है, वह उसी कुर्सी पर बैठगा.
सिफारिश से हथियाते हैं बड़े पद
नेता, मंत्री और अफसरों से जुगाड़ लगाकर नगर निगम में मलाईदार पद लेने वाले अफसरों को ग्वालियर नगर निगम की परिषद में बड़ा झटका लगा है. अधिकारियों को मूल पद पर तैनात करने के आयुक्त को आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही सीनियरिटी के हिसाब से पदस्थापना की जाएगी. दरअसल, नगर निगम में पार्षदों की बैठक में लगातार इस तरह का मामला तूल पकड़ा रहा था. बैठक में बीजेपी के ब्रजेश श्रीवास ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में चोर, सरगना, जेबकतरा जैसे शब्दों का प्रयोग भी कर दिया था.