ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव प्रदेश भर में अपनी लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. शनिवार को उन्होंने श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में बड़ा आयोजन रखा और यहां से लौटते हुए ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उन्होंने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर तोहफे दिए. इस दौरान उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना और रक्षाबंधन के शगुन के 1500 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही.
एयरपोर्ट पर बंधवाई सीएम ने राखियां
ग्वालियर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले एयरपोर्ट पर लाड़ली बहनों से मुलाकात की और एक एक कर सभी बहनों ने मुख्यमंत्री के साथ ही मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटैल, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला को भी तिलक कर राखी बांधी.
सिंगल क्लिक में सवा करोड़ बहनों को तोहफा
डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिंगल क्लिक के माध्यम से 25 हजार जगहों पर मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों को उनके खाते में साढ़े 12 सौ रुपये लाड़ली बहना योजना के तहत और ढाई सौ रुपये रक्षाबंधन के तोहफे के तौर पर ट्रांसफर किए गए हैं. इस बात की खुशी है कि ग्वालियर चंबल अंचल में श्योपुर जिले में और सागर संभाग में टीकमगढ़ जिले में दोनों ही स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुआ.