ग्वालियर। चुनावी दौर में कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश भर में कई कांग्रेसी नेताओं पर एक के बाद एक मामले दर्ज हो रहे हैं. एमपी युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. यह मामला पिछले हफ्ते ग्वालियर में मितेंद्र सिंह द्वारा निकली गई एक रैली को लेकर दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला ग्वालियर पुलिस ने दर्ज किया है.
रैली में 50 वाहन, दो वाहनों की थी अनुमति
ग्वालियर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया है कि"12 अप्रैल को मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया था और पुलिस द्वारा इस रैली के दौरान उनसे इस प्रदर्शन को लेकर ली गई अनुमति के संबंध में दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन उस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने मौखिक रूप से अनुमति होने की बात कही थी. दस्तावेजों की जांच करने पर यह पाया गया है कि उनके पास अनुमति तो थी लेकिन वह सिर्फ दो वाहनों की थी लेकिन उनके काफिले में करीब 50 वाहन चल रहे थे".
12 अप्रैल को निकाली थी रैली
एमपी युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने 12 अप्रैल को एक रैली निकाली थी. इस संबंध में जांच पूरी होने पर सोमवार को एफएसटी प्रभारी द्वारा एक प्रतिवेदन दिया गया था जिसमें इस बात का जिक्र था कि मितेंद्र दर्शन सिंह द्वारा 12 अप्रैल को निकाली गई रैली में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाया गया है. ऐसे में युवा कांग्रेस अध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.