ग्वालियर। ''मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैयार हो रहा नवीन एयरपोर्ट भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला एयरपोर्ट होगा.'' यह कहना है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का. सिंधिया ने ग्वालियर के नवीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद सिंधिया ने कहा कि ''भारत के इतिहास में कम समय में बनने वाला यह एयरपोर्ट है. 31 जनवरी-फरवरी के फर्स्ट वीक में बनकर तैयार हो जाएगा. यह एयरपोर्ट विशाल और विराट है अगले 100 साल तक ग्वालियर के लिए उपयुक्त होगा.''
फरवरी में नई फ्लाइट की सौगात
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि ''एयरपोर्ट का एरिया 2 लाख स्क्वायर फीट का है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट है. अभी पांच कनेक्शन हैं. 1 फरवरी को नवीन एयरलाइंस आकासा की फ्लाइट ला रहा हूं जो ग्वालियर से हमें पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य अहमदाबाद से जुड़ेगी.'' इसके साथ ही लोकसभा चुनाव पर सिंधिया का कहना था कि ''मेरी विचारधारा विकास और प्रकृति से जुड़ी है. 18 विधानसभाओं का भ्रमण 5 दिन में करके आ रहा हूं. एक रिश्ता है जनता से उसको निभा रहा हूं.