वेलेंटाइन-डे पर खाई साथ जीने-मरने की कसमें, उसी दिन की शादी फिर दिखाया असली रूप - Gwalior Luteri Dulhan - GWALIOR LUTERI DULHAN
मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों की फेहरिस्त बढ़ती चली जा रही है. प्यार और शादी को खेल बना चुकी लुटेरी दुल्हनों ने शादी को एक टूल बना लिया है, जिसमें नौजवानों को प्यार के जाल में फंसाना और शादी के जेवर व नगदी समेटकर गायब होने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला ग्वालियर से सामने आया है.
ग्वालियर में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला (Etv Bharat)
ग्वालियर : शहर के एक युवक ने डेढ़ साल की डेटिंग के बाद इसी साल एक युवती से शादी की थी. दोनों के प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि युवक और युवती ने 14 फरवरी 2024 को शादी की और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. पर युवक को क्या पता था कि जिसके साथ उसने जीने-मरने की कसमें खाई हैं, वह 2 महीने के अंदर ऐसा खेल करेगी कि उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाएगा.
जिससे शादी की, वो निकली लुटेरी दुल्हन
असल में ग्वालियर एसपी कार्यालय में पहुंचे पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. जिसका कहना है कि उसकी पत्नी शादी के दो महीने के अंदर ही घर से लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई. इस घटना के बाद से ही वह 6 महीने से थाने के चक्कर काट रहा है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे शादी करने के पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ विवाह रचा लिया था और वह उसे लूटने आई थी.
पहचान वालों ने वैलेंटाइन डे पर कराई थी शादी
ये पूरी कहानी शुरू हुई दो साल पहले अगस्त 2022 में जब पीड़ित युवक के जान पहचान वाले युवक-युवती ने उसका रिश्ता अपनी पहचान की युवती से कराया था. बात आगे बढ़ी और मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. देखते-देखते दोनों ने 3 अक्टूबर 2022 को सगाई भी कर ली. युवक अब अपनी शादी को लेकर सपने बुनने लगा था और आखिरकार 14 फरवरी 2024 को वेलेनटाइन-डे पर दोनों की शादी संपन्न हो गई. दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने नई बहू पर चार लाख रुपए के सोने के जेवर भी चढ़ाए.
फिर लुटेरी दुल्हन ने दिखाया असली रूप
पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दिन बाद उसके मायके वाले आए और उसे विदा कराकर ले गए. परंपरा अनुसार एक महीने बाद 28 मार्च को संतोष भी ससुराल पहुंचा और पत्नी को वापस ले आया. इसके बाद 14 अप्रैल को जब वह काम से वापस घर लौटा तो पत्नी घर से गायब थी. उससे फोन पर बात हुई तो बताया गया कि वह मायके आ गई है. दो- तीन दिन में वापस आजाएगी. लेकिन वह दिन कभी आया ही नहीं. जब कुछ दिनों तक वह नहीं लौटी और फोन पर बात करने से भी कतराने लगी तो संतोष को शक हुआ और उसने जब चेक किया तो घर से चार लाख के जेवर और घर में रखे 25 हजार रुपए गायब थे.
इस घटना के बाद युवक की सास का फोन आया जिसने उसकी कथित पत्नी के घर से भाग जाने की बात बताई. ये सुन युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. कुछ दिन बाद पीड़ित पति के फेसबुक मैसेंजर पर उसकी कथित पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी के फोटो भेजे. उसने युवक से शादी के पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी. अपने साथ हुए इस धोखे के बाद युवक जनकगंज थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, उसका कहना है कि वह 6 महीनों से थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए वह ग्वालियर एसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंचा. इस मामले को लेकर एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने कहा, '' मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए हैं. जाँच के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी.