ग्वालियर। लंबे समय तक गर्मी झेलने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश ने दस्तक तो दी लेकिन इसके साथ ही 4 जिंदगियां निगल भी लीं. भांडेर क्षेत्र में ग्राम करहैया में आसमानी बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक बुरी तरह झुलस गया. जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत की नपाई के लिए गये थे 5 ग्रामीण
ग्वालियर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्माने बताया कि "गांव के ही रहने वाले पप्पू परमार, कुक्कू तिवारी, हरि सिंह कुशवाह और बल्ली कुशवाह समेत 5 लोग खेत की नपाई के लिए गांव के बाहर अपने खेत पर गए हुए थे. जहां राजस्व विभाग की टीम भी आई हुई थी. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए गांव के 5 लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, वहीं कुछ दूरी पर राजस्व विभाग की एक टीम के लोग भी बारिश से बचने के लिए खड़े हुए थे.
मौके पर ही 4 की मौत
ग्वालियर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि5 ग्रामीण जब पेड़ के नीचे खड़े थे तभी अचानक तेज चमक के साथ आसमानी बिजली पेड़ पर आ गिरी. जिसके नीचे 5 ग्रामीण खड़े थे जो बिजली की चपेट में आ गए और इससे पप्पू, कुक्कू, हरि और बल्ली की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया.